Women Reservation के बाद अब OBC महिलाओं के लिए संसद और विधानसभाओं में आरक्षण की मांग, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद कांग्रेस ने संसद और विधानसभाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की महिलाओं के लिए आरक्षण का दबाव बनाया है। कांग्रेस की ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव की अगुवाई में रोष मार्च निकाला गया। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल के अतिरिक्त सचिव अमरजीत सिंह को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Women Reservation Law: संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद कांग्रेस (Congress) ने संसद (Parliament) और विधानसभाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की महिलाओं के लिए आरक्षण (Reservation) का दबाव बनाया है।
कांग्रेस की ओबीसी सेल (Congress OBC Cell) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव की अगुवाई में सोमवार को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कांग्रेसियों ने हरियाणा कांग्रेस के मुख्यालय से रोष मार्च निकालते हुए राजभवन की ओर कूच किया।
'महिला आरक्षण के नाम पर केंद्र ने महिलाओं के साथ किया छलावा'
हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर रोक लिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे राज्यपाल के अतिरिक्त सचिव अमरजीत सिंह को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर केंद्र सरकार देशभर की महिलाओं से छल कर रही है। यह केंद्र सरकार का सिर्फ जुमला साबित होगा। अगर सरकार सच में महिलाओं को एक समान सम्मान देना चाहती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण दिया जाए।
कैप्टन अजय यादव ने क्या कहा?
वर्ष 2011 में की गई जाति जनगणना को आधार बनाकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में महिलाओं को आरक्षण दिया जाना चाहिए।
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि कि सरकार कह रही है कि वर्ष 2025 में दोबारा से जाति जनगणना होगी तथा 2026 में डीलिमिटेशन होगा। उसके आधार पर संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण लागू होगा। यह सिर्फ छलावा है।
यह भी पढ़ें- Bawanikheda Municipal Elections की सुगबुगाहट तेज, नए चेहरों पर लगेगा दांव; टिकट की जुगत भिड़ाने में जुटे नेता
प्रदर्शनकारियों में ये लोग थे शामिल
प्रदर्शनकारियों में हरियाणा कांग्रेस के ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी, पंजाब कांग्रेस के ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राजबक्श, चंडीगढ़ ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र यादव के अलावा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र योगी, एडवोकेट सुदेश यादव, पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनू जांडियाल, रादौर से विधायक बीएल सैनी, पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला, राकेश कंबोज मुख्य रूप से शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।