By Prince SharmaEdited By: Prince Sharma
Updated: Tue, 03 Oct 2023 06:45 AM (IST)
Bawanikheda Municipal Elections नगर पालिका प्रशासन चुनाव संबंधित आवश्यक तैयारियों के लिए सरकार एवं विभाग के आदेशों के इंतजार में है। बता दें की 31 मई को नगर पालिका का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। नगर पालिका कार्यकाल के समाप्त होने के बाद 4 माह के दौरान नगर पालिका प्रशासन द्वारा केवल नई वार्ड बंधी का कार्य पूर्ण हो पाया।
राजेश कादियान, बवानीखेड़ा: नगर पालिका का कार्यकाल समाप्त हुए तीन माह का समय बीत चुका है। नगर पालिका प्रशासन चुनाव संबंधित आवश्यक तैयारियों के लिए सरकार एवं विभाग के आदेशों के इंतजार में है। वहीं लोग भी बड़ी बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द ही नगर पालिका की नई कार्यकारिणी चुन कर आ सके और कस्बे के विकास को गति मिल सके।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मतदाताओं के बन रहे पहचान पत्र
![]()
बता दें, की 31 मई को नगर पालिका का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। नगर पालिका कार्यकाल के समाप्त होने के बाद 4 माह के दौरान नगर पालिका प्रशासन द्वारा केवल नई वार्ड बंधी का कार्य ही पूर्ण हो पाया है। इसके चलते बाकी की आवश्यक तैयारियां अभी लंबित पड़ी हैं और संभावना जताई जा रही है कि इन तैयारियों को पूरा करने में अभी 2-3 माह का समय और लग सकता है।
इससे लोगों को अभी चुनाव के लिए और इंतजार करना होगा। अभी कस्बे में नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पीएम-सीएम के फोटो पर कमेंट करना पड़ा भारी, कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज; पढ़ें क्या है मामला
यह कार्य पूर्ण होने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। उसके बाद वार्डों को आरक्षित होने के साथ-साथ चेयरमैन के पद के आरक्षित होने के बारे में भी फैसला होना है। हालांकि अभी प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका का काम काज संभाले हुए हैं। इसके बावजूद भी कस्बे के लोगों की चाह है कि जल्द ही नगर पालिका के चुनाव हों ताकि नई कार्यकारिणी मिल सके।
इन दावेदारों को प्राथमिकता
हालांकि पिछले लंबे समय से चेयरमैन के पद की चाह रखने वाले भावी चेहरे पिछले एक वर्ष से जनता के बीच अपना पक्ष मजबूत बनाने के लिए सक्रिय हैं। हालांकि अभी तक ज्यादातर युवा चेहरे ही सामने आए हैं। इनमें भाजपा से सुंदर अत्री, जजपा से पार्षद पंकज महता, जजपा से ही पूर्व चेयरमैन कपुर वाल्मीकि, पूर्व चेयरमैन कांता किरण ओड, निवर्तमान चेयरमैन रमेश काजल, सुभाष तंवर आदि के नाम ही उभर कर सामने आ रहे हैं।
कस्बे में जारी है जनसंपर्क अभियान
हालांकि कुछ अन्य चेहरे भी चेयरमैन के पद का चुनाव लड़ने के लिए अपना मुड बना रहे हैं। कुछ चेहरे चेयरमैन के पद के आरक्षित होने के फैसले के बाद ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। फिलहाल कुछ चेहरों ने तो कस्बे में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है।
वे अपने पक्ष को अभी से ही मजबूत करने में जुट गए हैं अगर राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव में टिकट देती हैं तो कुछ चेहरे टिकट पाने के जुगाड़ में अभी से ही जुट गए हैं और राजनैतिक आकाओं के चक्कर काटने लगे हैं।
कस्बे में हर जगह चुनाव को लेकर चर्चा का माहौल गर्माया हुआ है और हुक्के की गड़गड़ाहट पर लोग अभी से ही चुनाव के लिए तैयारी कर रहे भावी चेहरों के हारजीत के समीकरण बनाने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana: 'या तो रुपये देदे नहीं तो सीधी गोली आएगी', नीरज बवाना गैंग के नाम से व्यापारी से मांगी रंगदारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।