Haryana: 'या तो रुपये देदे नहीं तो सीधी गोली आएगी', नीरज बवाना गैंग के नाम से व्यापारी से मांगी रंगदारी
हरियाणा के अंबाला में एक कारोबारी से गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने की गई है। साथ ही मैसेज में धमकी दी गई कि रुपये नहीं देने पर वह उसे गोली मार देगा। आरोपित ने मैसेज लिखा कि पांच लाख की फिरौती चाहिए और यह तन्ने देनी पड़ेगी। ना देगा मरेगा बार-बार ना समझाऊंगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के नाम से कारोबारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने की गई है। आरोपितों ने रुपये देने के लिए 15 दिन का समय दिया। साथ ही धमकी भी दी है कि या तो रुपये दे दो या सीधी गोली ही आएगी। शहर थाना पुलिस ने इस मामले में साजिश के तहत रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-7 निवासी नितिन जिंदल ने बताया कि वह ठाकुर द्वारा मार्केट में जिंदल इलेक्ट्रिक कंपनी के नाम से कारोबार करता है। 29 सितंबर को एक मोबाइल नंबर से संदेश मिला। पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। साथ ही मैसेज में धमकी दी गई कि रुपये नहीं देने पर वह उसे गोली मार देगा।
मैसेज में लिखा ये संदेश
आरोपित ने मैसेज लिखा कि फिरौती के लिए मैसेज किया है। अब तो बड़ा पैसा कमा लिया तूमने, लूट-लूट के। पांच लाख की फिरौती चाहिए और यह तन्ने देनी पड़ेगी। ना देगा मरेगा, बार-बार ना समझाऊंगा मैं। जिसके द्वार मन्ने फोन मिला दिया, उसने देने पड़ेंगे कितने दे, नीरज बवाना ग्रुप की ओर से बोलूं मैं बाबा एनबी एक मेरी सर्च कर लिए हमारे बारे में यूट्यूब पर। गूगल पर कहीं भी सर्च कर नीरज बवाना। अब तो देगा या ना देगा मान्ने बता दे, तेरे धोरे 15 दिन का टाइम है।
इसके बाद एक एक काल करुंगा, उसके बाद काल ना करुंगा। या हम आएंगे या सीधी गोली आएगी। तैयार रखिए पांच लाख। उस दिन उसने इस मैसेज का अनदेखा कर दिया लेकिन अब 30 सितंबर को फिर से दूसरे नंबर से मैसेज आया और काल कर धमकी दी। शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।