Haryana News: पहले वाट्सएप पर भेजते थे अश्लील वीडियो, फिर करते थे ब्लैकमेल; सांसद समेत 252 लोगों से मांगे पैसे
28 सितंबर को सांसद के पास अश्लील वीडियो कॉल की गई और इसके बाद उनसे पैसे की डिमांड की गई। इसकी शिकायत सांसद ने साइबर क्राइम पुलिस थाना को दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला पुलिस को मामले में शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वहीं आरोपियों ने सांसद से पहले 250 से ज्यादा लोगों से पैसे मांगे थे।

जागरण संवाददाता, भिवानी: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सांसद धर्मबीर सिंह के पास वीडियो कॉल करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने देश के 17 राज्यों में कुल 252 लोगों के पास अश्लील वीडियो कॉल करके रुपये की डिमांड की गई थी। हालांकि पुलिस ने इन लोगों से संपर्क किया है, जिन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
पुलिस ने आरोपितों से तीन दिन के रिमांड में 13 मोबाइल और 15 सिम कार्ड बरामद किए है। तीनों ही आरोपित महज 10वीं कक्षा तक पढ़े हुए है, जोकि अपने गांव में अन्य गैंग के संपर्क में आकर यह काम कर रहे थे। वे एक कॉल के 10-20 हजार से लेकर लाखों रुपये ऐंठते थे। इनमें दो से तीन लोगों से रुपये ऐंठने के बाद कुछ दिन काल करना बंद कर रहे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक आइपीएस वरुण सिंगला बताया कि 28 सितंबर की सायं को सांसद के पास अश्लील वीडियो कॉल की गई। इसकी शिकायत सांसद ने साइबर क्राइम पुलिस थाना को दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला पुलिस को मामले में शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
जिस पर साइबर क्राइम पुलिस थाना ने तुरंत अभियोग दर्ज करके महत्वपूर्ण व तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन कर अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए महम आठ घंटे के अंदर पुलिस टीम ने नूंह जिला के थाना बिछोर के गांव झरोकरी से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- 22 साल के युवक ने छाती में दर्द की बात कहकर तोड़ा दम, पीछे छोड़ गया पत्नी और एक बच्चा
अदालत ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा
आरोपितों की पहचान गांव झरोकरी निवासी तालीम व आमेर के रूप में हुई, जोकि सगे भाई है। पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से वारदात के लिए प्रयोग किए आठ मोबाइल फोन को बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को तीसरे आरोपित गांव गुलावड हाल झरोकरी निवासी फैज मोहम्मद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित से पांच मोबाइल फोन बरामद किए। वहीं मास्टर सतबीर रतेरा के पास अश्लील वीडियो भेजे जाने के मामले में जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- पहले वाट्सएप पर भेजी अश्लील वीडियो और कहा Call me...वायरल करने की धमकी दे कर मांगे 10 लाख रुपये
पुलिस अधिकारी बनकर करते थे रुपये की डिमांड
आरोपित फैज मोहम्मद का काम वीडियो कॉल करने का था। वह किसी भी मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप से डायरेक्ट वीडियो कॉल करता था। जैसे ही व्यक्ति के द्वारा वीडियो काल उठाई जाती थी आरोपित एक दूसरे मोबाइल की सहायता से उसमें अश्लील वीडियो चला कर कैमरे के सामने कर देते थे। इस घटना को स्क्रीन रिकार्डिंग कर लेते थे। इसके बाद अश्लील स्क्रीन रिकार्डिंग को वापस पीड़ित के पास भेजते थे।
आरोपित तालीम पीड़ित से वीडियो यूट्यूब पर डिलीट करने के नाम पर, पुलिस अधिकारी बनकर या वीडियो शेयर न करने के नाम पर रुपयों की डिमांड करता था। आरोपित आमिर पेशे से ट्रक ड्राइवर है। जो अन्य आरोपितों को पश्चिम बंगाल व असम से फर्जी सिम लाकर देता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।