Move to Jagran APP

Haryana Politics: अभिनेता संजय दत्त देंगे मनोहर लाल को टक्कर! करनाल से उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही कांग्रेस

Haryana Politics विपक्षी दलों को पूर्व सीएम मनोहर लाल (Former CM Manohar Lal) के सामने कोई मजबूत उम्मीदवार न मिलना कांग्रेस के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है। इसके लिए कांग्रेस किसी मजबूत दावेदार को उनके सामने उतारना चाहती है। वहीं कांग्रेस फिल्म अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को करनाल सीट से प्रत्याशी के तौर पर उतार सकती है।

By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena Published: Sun, 07 Apr 2024 05:07 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2024 05:07 PM (IST)
अभिनेता संजय दत्त देंगे मनोहर लाल को टक्कर!

अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने करनाल में चुनाव लड़वाने के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों को कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। मनोहर लाल अभी तक सभी संभावित उम्मीदवारों पर करनाल में भारी पड़ रहे हैं। कांग्रेस के पैनल में शामिल नामों को खारिज करते हुए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फिल्म अभिनेता संजय दत्त को करनाल में मनोहर लाल के सामने उतारने पर विचार कर रहा है।

loksabha election banner

यमुनानगर में है संजय दत्त का पुश्तैनी घर

अभिनेता संजय दत्त के पिता सुनील दत्त पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री थे और बहन प्रिया दत्त सांसद रह चुकी हैं। सुनील दत्त और संजय दत्त का पुश्तैनी घर यमुनानगर जिले के गांव मंडौली में हैं, जहां अभी भी उनका परिवार आता-जाता रहता है। कांग्रेस गुरुग्राम लोकसभा सीट पर फिल्म अभिनेता राज बब्बर के नाम पर पहले ही विचार कर रही है।

फिल्म अभिनेता सुनील दत्त का जन्म झेलम वेस्ट पंजाब (पाकिस्तान) में 1929 में हुआ था और बंटवारे के बाद उनका परिवार यमुनानगर के मंडौली गांव में आकर बस गया था। कांग्रेस के कुछ बड़े नेता सुनील दत्त के बेटे फिल्म स्टार संजय दत्त को राजनीतिक रूप से ब्रेक देना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें करनाल लोकसभा सीट उपयुक्त नजर आ रही है। संजय दत्त हरियाणा के कई जिलों से अच्छी तरह परिचित हैं।

अभय सिंह चौटाला से संजय दत्त की पारिवारिक मित्रता

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला के साथ संजय दत्त की पारिवारिक मित्रता है। अभय चौटाला के चुनाव प्रचार में संजय दत्त पहले कई बार हरियाणा आ चुके हैं। अभय चौटाला स्वयं कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अभय चौटाला की वजह से संजय दत्त के उनके बड़े भाई अजय चौटाला और भतीजे दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला के साथ भी पारिवारिक संबंध हैं, जो कि जेजेपी की राजनीति करते हैं।

कांग्रेस चूंकि अभी तक लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई, इसलिए जेजेपी व इनेलो ने भी अपने प्रत्याशी होल्ड पर रखे हुए हैं। यदि कांग्रेस संजय दत्त को करनाल लोकसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतारती है तो इनेलो व जेजेपी भी उन्हें समर्थन दे सकते हैं और अपना अलग से कोई उम्मीदवार नहीं उतारने पर सहमति बना सकते हैं।

यमुनानगर में आता रहता है दत्त परिवार

संजय दत्त ब्राह्मण हैं और उनकी माता नरगिस मुस्लिम थी, जो बाद में हिंदू धर्म में परिवर्तित हो चुकी थी। नरगिस की मजार यमुनानगर के मंडौली गांव में बनी हुई है, जहां संजय दत्त व प्रिया दत्त का परिवार समय-समय पर आता रहता है। उनके चाचा का परिवार आज भी यमुनानगर के गांव मंडौली में रहता है, जो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की सीमा से सटा है।

ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: जहरीला पदार्थ खाने वाले भाई-बहन ने भी तोड़ा दम, पति-पत्नी की हो चुकी पहले मौत; ये थी वजह

इनके नाम पर भी चर्चा जारी

कांग्रेस के पैनल में करनाल से पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य शर्मा, पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा, एनसीपी नेता मराठा वीरेंद्र वर्मा और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर के नाम बताए जाते हैं, जिन पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अभी सहमत नहीं है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की नजर में करनाल लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बेहद मजबूत स्थिति में हैं। ऐसे में उनके सामने कोई नामचीन उम्मीदवार उतारने पर विचार किया जा सकता है।

आलाकमान के सामने हुई संजय दत्त के नाम पर चर्चा

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे तथा केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में करनाल सीट पर संजय दत्त के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी के राज्य स्तरीय नेताओं से चर्चा के बाद ही हो सकेगा। कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में हालांकि गुरुग्राम लोकसभा सीट से पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर के नाम पर पहले ही चर्चा चल रही है, लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधि होने की वजह से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के नाम को कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व शायद ही खारिज कर सके।

ये भी पढ़ें: Haryana Politics: भाजपा के बड़े रणनीतिकार की भूमिका में सामने आए मनोहर लाल, साध रहे चुनावी माहौल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.