Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हो सकती कार्रवाई, HC ने फरवरी तक सरकार से रिपोर्ट दाखिल करने के दिए निर्देश

    By Dayanand SharmaEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 06:37 PM (IST)

    हरियाणा में जल्द ही गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों (Unrecognized Schools) पर कार्रवाई हो सकती है दरअसल हाईकोर्ट ने एक याचिका पर कार्रवाई करते हुए सरकार को राज्य के सभी स्कूलों (School) का सर्वे करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उसकी स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने के निर्देश दिए हैं। फरीदाबाद में अकेले 550 से अधिक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हो सकती कार्रवाई

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में बड़े पैमाने पर ऐसे स्कूल चलाए जा रहे हैं, जिनको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। इस बाबत दायर एक याचिका का हाई कोर्ट ने निपटारा करते हुए हरियाणा सरकार को राज्य के सभी स्कूलों का सर्वे करने के आदेश दे दिए। साथ ही रिपोर्ट दायर करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए साफ कहा था कि शिक्षा का अधिकार कानून एवं हरियाणा शिक्षा कानून के तहत गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ हरियाणा के शिक्षा निदेशक कार्रवाई करें। इस मामले में दायर एक अर्जी पर अब हाई कोर्ट ने दोबारा सरकार को आदेश दिया है कि वह छह फरवरी तक हाई कोर्ट में एक स्टेट्स रिपोर्ट दायर कर यह बताए कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ ने क्या निर्णय लिया है।

    फरीदाबाद में अकेले 550 से अधिक गैर मान्यता स्कूल

    इस विषय पर फरीदाबाद के मनोज कुमार जायसवाल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि अकेले फरीदाबाद में 550 से अधिक स्कूल गैर-मान्यता प्राप्त हैं। याचिका पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। हाई कोर्ट को बताया गया कि राज्य में न केवल फरीदाबाद, बल्कि कई अन्य जिलों में भी बड़े पैमाने पर गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल चलाए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं कर रही।

    ये भी पढ़ें: Chandigarh में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर हो रही चर्चा

    गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची बनाकर करें कार्रवाई

    आरटीई एक्ट 2009 एवं हरियाणा एजुकेशन एक्ट के तहत इस तरह के स्कूलों के खिलाफ राज्य के शिक्षा निदेशक कार्रवाई कर सकते हैं। हाई कोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए हरियाणा सरकार को निर्देश दिए थे कि वह चार महीनों में सर्वे कर राज्य में चलाए जा रहे गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची बनाइए एवं उनके खिलाफ प्रविधान के तहत कार्रवाई करे।

    ये भी पढ़ें: Hepatitis B: कैथल नागरिक अस्पताल में होगी हेपेटाइटिस-बी और सी की जांच, तुरंत मिलेगी रिपोर्ट, ऐसे करें बचाव?