रोहतक सुसाइड केस में आरोपी ब्वॉयफ्रेंड को मिली जमानत, पत्नी दिव्या की अश्लील वीडियो देख पति ने की थी आत्महत्या
रोहतक के मगन आत्महत्या मामले में आरोपी पत्नी दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड दीपक को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। जस्टिस महाबीर सिंह सिंधू ने दीपक को जांच में शामिल होने का आदेश दिया है और हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है। मगन ने वीडियो बनाकर पत्नी और उसके दोस्त पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। रोहतक के बहुचर्चित मगन आत्महत्या कांड में आरोपित पत्नी दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड दीपक को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। हाईकोर्ट के जस्टिस महाबीर सिंह सिंधू ने दीपक को अंतरिम जमानत देते हुए जांच में शामिल होने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने हरियाणा सरकार को इस मामले में 4 सितंबर के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। दीपक ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। रोहतक जिला कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद हाई कोर्ट से राहत की गुहार लगाई गई है।
मगन से 18 जून को एक वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने अपनी पत्नी और उसके मित्र को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था।
रोहतक कोर्ट ने पिछले सप्ताह इस प्रकरण में आरोपित पत्नी दिव्या और दीपक की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। कोर्ट ने आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो, अश्लील क्लिप, काल डिटेल और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर यह फैसला सुनाया था।
विगत 18 जून को मगन उर्फ अजय सुहाग ने अपनी अपनी पत्नी की कथित बेवफाई से परेशान होकर फंदा लगा लिया था। दीपक और दिव्या के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हैं।
यह भी पढ़ें- रोहतक में लिव इन में रह चुके 23 वर्षीय युवक ने चुन्नी से फंदा लगाकर दे दी जान
वीडियो देखकर लगा लिया था फंदा
दिव्या को जब पता चला कि मगन ने उसके फोन में वीडियो देख लिया है तो उसने दीपक के साथ होटल में एक नया अश्लील वीडियो बनाया और उसे मगन को भेज दिया। इस वीडियो को देखने के बाद मगन ने एक वीडियो बनाया और कहा कि वह अपनी पत्नी और उसके पुलिसवाले प्रेमी की हरकतों से मानसिक रूप से परेशान हो गया है।
इस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। उसने वीडियो में यह भी कहा कि दोनों मिलकर उस पर दबाव बना रहे हैं कि अपने पिता की हत्या कर जमीन बेच दे। इस पैसे से वह मुंबई में एक फ्लैट खरीदना चाहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।