Chandigarh: AAP सांसद ने हरियाणा सरकार पर विद्युत को लेकर उठाए गंभीर सवाल, कहा- 'प्रदेश में बिल ज्यादा और बिजली कम, फिर भी घाटा क्यों?'
हरियाणा में विद्युत व्यवस्था को लेकर आप के राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने मनोहर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक तरफ तो बीजेपी सरकार जनता से हजारों रुपये का बिल वसूल रही है वहीं हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड घाटे में चल रहा है। वहीं पंजाब में फ्री बिजली देने के बाद भी मुनाफे में है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में बिजली की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार एक तरफ तो जनता से हजारों रुपये का बिजली का बिल वसूल रही है, दूसरी तरफ हरियाणा सरकार का विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड हजारों करोड़ का घाटा झेल रहा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में 24 घंटे फ्री बिजली देने के बावजूद भी 500 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।
आप सांसद डॉ. संदीप पाठक ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब
डॉ. संदीप पाठक ने सीएजी (कैग) की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम को 2016-17 से 2020-21 तक 15,576.80 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ, क्योंकि थर्मल पावर प्लांट की सभी इकाइयां नहीं चल सकीं। इससे सरकार की नीयत का पता चलता है। एक तरफ तो हरियाणा की जनता पर हजारों में बिजली का बिल थोपा जाता है, नौ-नौ घंटे के बिजली कट लगते हैं। जनता का बिजली की कमी के कारण बुरा हाल है, लेकिन फिर भी हजारों करोड़ों का घाटा हो रहा है। इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Haryana News: देश में सबसे अधिक GST कलेक्शन में 6वें नंबर पर हरियाणा, कुल 9,732 करोड़ का हुआ कलेक्शन
24 घंटे और फ्री बिजली देने के बावजूद आया 564 करोड़ का राजस्व: आप सांसद
सांसद ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार में 24 घंटे और फ्री बिजली देने के बावजूद भी डेढ़ साल में 564 करोड़ का राजस्व आया है। इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार में नियत और नीति दोनों ठीक हैं। आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार जो वादा करती है, उसको पूरा भी करने का माद्दा रखती है। पाठक ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा की जनता भी फ्री और 24 घंटे बिजली चाहती है। हरियाणा में अब आम आदमी पार्टी एक नया और मजबूत विकल्प है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के बीच जाकर इनकी पोल खोलने का काम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।