Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: 'खट्टर हो या मोदी वोटिंग रोजगार पर ही होगी', बेरोजगारी को लेकर आप नेता अनुराग ढांडा ने सरकार पर साधा निशाना

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 05:53 PM (IST)

    हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर आप कार्यकर्ताओं को पुलिस से धमकियां मिल रही हैं। ये बात आप के वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कही। उन्होंने कहा कि BJP प्रदर्शन रोकने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। मनोहर लाल की सरकार युवाओं से सवाल पूछने का अधिकार भी छीन रही है। हजारों युवा नौकरियों का हिसाब मांगने के लिए करनाल पहुंचेंगे।

    Hero Image
    बेरोजगारी को लेकर आप नेता अनुराग ढांडा ने सरकार पर साधा निशाना।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने मंगलवार को बयान जारी कर मनोहर लाल सरकार पर प्रदर्शन को रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के आह्वान पर हरियाणा के युवा सात फरवरी को मुख्यमंत्री खट्टर के आवास पर करनाल पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे सवाल उठाएंगे कि जो रोजगार युवाओं के लिए हरियाणा में होना चाहिए था वो कहां है? दो लाख सरकारी नौकरी खाली क्यों पड़ी हैं? लेकिन पता नहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा के युवाओं से इतना क्यों डरते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं के सवालों से डरते हैं सीएम मनोहर लाल: अनुराग ढांडा

    वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा सीएम मनोहर लाल युवाओं के सवालों से इतना डरते हैं कि उनके सवालों का सामना करने की बजाय अभी से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरे हरियाणा भर में पुलिस से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं कि उनको करनाल प्रदर्शन में नहीं जाना है और मुख्यमंत्री से सवाल नहीं पूछना है। पुलिस वाले ही हमें सूचना दे रहे हैं कि कल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को करनाल नहीं पहुंचने दिया जाएगा, पुलिस रास्ते में ही गिरफ्तार कर लेगी।

    ये भी पढ़ें: Haryana: सीएम मनोहर लाल ने किसानों को लेकर की बड़ी घोषणा, ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान में मिलेगा मुआवजा

    उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूछना चाहता हूं कि आपको युवाओं के सवालों से इतना डर क्यों लगता है? आपने खुद ही कहा था कि साल 2023 में 50,000 नौकरियां देंगे। हरियाणा के युवा आपसे वही हिसाब मांगने तो आ रहे हैं। यदि आपके पास हिसाब है तो वो निकाल कर दे दीजिए, यदि आपने नौकरी नहीं दी तो युवा को सवाल पूछने का अधिकार तो है।

    खट्टर हो या मोदी वोटिंग रोजगार पर होगी: ढांडा

    अनुराग ढांडा ने कहा युवा पूछना चाहता है कि हरियाणा में बार-बार पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? जो दो लाख सरकारी नौकरियां पड़ी हैं उनको क्यों नहीं भरते? ग्रुप सी और डी की जो 50,000 नौकरी देने की बात आपने की थी वो कहां है? ग्रुप सी का मामला अभी भी कोर्ट में फंसा है, सरकार अर्ली हायरिंग क्यों नहीं करवाती? मुख्यमंत्री खट्टर को इन सभी सवालों का जवाब देना पड़ेगा। यदि आज जवाब देंगे तो हरियाणा के युवाओं को स्थिति स्पष्ट होगी, नहीं तो हरियाणा का युवा ये ठान चुका है कि खट्टर हो या मोदी इस बार वोटिंग रोजगार पर होगी।

    मनोहर सरकार को सत्ता से हटाने की तैयारी कर चुके युवा: ढांडा

    उन्होंने कहा कि यदि सीएम मनोहर लाल को रोजगार के सवालों का जवाब देने से डर लगता है तो फिर इस बार चुनाव में युवाओं से बचकर रहना होगा, क्योंकि हरियाणा के युवा उनको सत्ता से हटाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। यदि सीएम खट्टर ने पिछले 10 सालों में युवाओं के लिए कुछ भी काम किया है तो कल करनाल में अपने निवास पर ही रहें। क्योंकि मनोहर लाल सरकार की तमाम पुलिस की कोशिशों के बावजूद, पूरी नाकाबंदी और तानाशाही रवैए के बावजूद हरियाणा का युवा उनसे सवाल पूछने के लिए कल करनाल पहुंच रहे हैं। यदि सीएम खट्टर में युवाओं के सवालों का सामना करने की हिम्मत है तो अपने निवास स्थान पर ही रहें।

    ये भी पढ़ें: PM Poshan Yojana: स्कूलों में मिड-डे मील के लिए 658 करोड़ रुपये का बजट मंजूर, केंद्र-राज्य सरकार का इसमें इतना है योगदान