Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Poshan Yojana: स्कूलों में मिड-डे मील के लिए 658 करोड़ रुपये का बजट मंजूर, केंद्र-राज्य सरकार का इसमें इतना है योगदान

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 04:11 PM (IST)

    PM Poshan Yojana हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील के लिए 658 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इसमें से राज्य सरकार 457 करोड़ 26 लाख रुपये और केंद्र सरकार 200 करोड़ 74 लाख रुपये खर्च करेगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित राज्य स्तरीय संचालन-सह-निगरानी समिति की बैठक में आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट को मंजूरी दी गई।

    Hero Image
    Haryana: स्कूलों में मिड-डे मील के लिए 658 करोड़ रुपये का बजट मंजूर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। PM Poshan Yojana हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील के लिए 658 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इसमें से राज्य सरकार 457 करोड़ 26 लाख रुपये और केंद्र सरकार 200 करोड़ 74 लाख रुपये खर्च करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट को मंजूरी

    मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित पीएम पोषण योजना की राज्य स्तरीय संचालन-सह-निगरानी समिति की बैठक में आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट को मंजूरी दी गई।

    14 हजार 253 विद्यालयों में बच्चों को दिया जाता है भोजन

    योजना के तहत प्रदेश के 8671 प्राथमिक स्कूलों और 5582 उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित कुल 14 हजार 253 विद्यालयों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जा रहा है।

    Haryana: अफगानिस्तान की छात्रा ने राज्यपाल के सामने लगाया 'जय श्रीराम' का नारा, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

    मिड-डे मील में बच्चों को दिए जाते हैं ये भोजन

    मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी बच्चों को पोषण व प्रोटीन युक्त भोजन मिलना सुनिश्चित करें। अन्य राज्यों का सर्वे करके बच्चों को पूर्ण रूप से प्रोटीन और पोषणयुक्त भोजन प्रदान करने बारे सरकार को अवगत करवाएं। मिड-डे मील में दही के साथ परांठा, पौष्टिक बाजरा व पौष्टिक खिचड़ी के साथ सब्जी पुलाव जैसे व्यंजन दिए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: हाई कोर्ट ने ग्रुप सी के 20 हजार पदों पर लगी रोक हटाई, एक फरवरी को इस कारण लगाई गई थी रोक