Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana AAP Candidates List: नायब सैनी को 'आप' के जोगा सिंह देंगे टक्कर, उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 04:07 PM (IST)

    हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट (Haryana AAP Candidates List) जारी कर दी। आप ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ लाडवा से जोगा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी अब तक अपने 61 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी।

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Haryana Vidhan Sabha Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (Haryana AAP Candidates List) ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है।

    आप ने चौथी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। अब तक आम आदमी पार्टी कुल 61 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। चौथी लिस्ट में आप ने लाडवा से जोगा सिंह को टिकट दिया है। उधर लाडवा से भाजपा की टिकट पर मुख्यमंत्री नायब सैनी भी चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसे कहां से मिला टिकट?

    क्र.सं. विधानसभा सीट का नाम उम्मीदवार का नाम
    1 अंबाला कैंट राज कौर गिल
    2 यमुनानगर ललित त्यागी
    3 कैथल सतबीर गोयट
    4 करनाल सुनील बिंदल
    5 पानीपत ग्रामीण सुखबीर मलिक
    6 गनौर सरोज बाला राठी
    7 सोनीपत देवेंदर गौतम
    8 गोहाना शिव कुमार रंगीला
    9 बड़ौदा संदीप मलिक
    10 सफीदो निशा देशवाल
    11 तोहाना सुखविंदर सिंह गिल
    12 कलांवली जसदेव निक्का
    13 सिरसा शाम मेहता
    14 उकलाना नरेंदर उकलाना
    15 लाडवा जोगी सिंह
    16 जुलाना  कविता दलाल
    17 नारनौद राजीव पाली
    18 हांसी राजेंदर सोरखी
    19 हिसार संजय सतरोदिया
    20 बादली हैप्पी लोचाब
    21 गुरुग्राम निशांत आनंद

    यह भी पढ़ें- AAP Haryana Candidates List: 'आप' ने जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

    कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात 

    आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन जब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर सहमती नहीं बनी, तो दोनों से अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करना शुरू कर दिया। आप ने सोमवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था।

    इसके बाद मंगलवार को आप ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 9 उम्मीदवार के नाम शामिल थे। मंगलवार को ही देर रात आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट भी जारी हुई, जिसमें कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। वहीं, अब चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। 90 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आप अब तक 61 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार चुकी है।

    यह भी पढ़ें- AAP Haryana Candidates List: 'आप' ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट?