Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    370 भ्रष्ट पटवारी सूची मामला: हाईकोर्ट में नायब सरकार की सीलबंद रिपोर्ट पेश, कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 03:52 PM (IST)

    चंडीगढ़ में भ्रष्ट पटवारियों की सूची के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार ने सीलबंद रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है। याचिकाकर्ता के वकील ने सरकार के आरोपों का खंडन किया और सूची पर रोक लगाने की मांग की। कोर्ट ने सरकार को हलफनामा पेश करने का आदेश दिया।

    Hero Image
    नायब सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की रिपोर्ट। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक गठित कमेटी की सील बंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई।

    कोर्ट को बताया गया कि रिपोर्ट में तीन अधीक्षक समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। सरकार की तरफ से बताया गया कि यह सूची इन अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है।

    इस पर याची की वकील ईशानी गोयल ने सरकार के इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि विभाग के मंत्री ने मीडिया में बयान देकर कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की और भी सूची जारी होगी इसलिए यह कहना गलत है कि यह सूची अधिकारियों की गलती से जारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशानी ने कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह सूची जारी की गई। इस तरह के एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक फैसले का उल्लेख करते हुए याची की वकील ने कोर्ट से इस सूची पर रोक की मांग की।

    चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव बेरी की खंडपीठ ने याची को कहा कि वो अगली सुनवाई पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले की कापी कोर्ट में पेश करे । कोर्ट ने सरकार को भी आदेश दिया कि वह दोषी अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय कर कोर्ट में हलफनामा पेश करे।

    इस मामले में याची साहिबजीत सिंह संधू ने कहा है कि इस सूची के सार्वजनिक होने के बाद विभिन्न मीडिया ने इसे बिना किसी सत्यापन के प्रकाशित किया है। आरोप है कि बिना किसी आधिकारिक जांच के व्यक्तियों को भ्रष्ट बताना उनके अधिकारों का उल्लंघन है और यह संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

    राज्य सरकार ने यह स्वीकार किया कि यह विभाग का सबसे गोपनीय दस्तावेज था। इस मामले में याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की थी ताकि उन 370 पटवारियों और 170 निजी व्यक्तियों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की जा सके, जिनका नाम भ्रष्ट पटवारी के रूप में एक सूची में प्रकाशित किया गया था।

    विभाग ने बावजूद इसके कि सूची एक गोपनीय दस्तावेज था, इसके अवैध खुलासे को रोकने में विफलता दिखाई। याचिकाकर्ता ने अदालत से आग्रह किया कि वह इस सूची को तुरंत सार्वजनिक डोमेन से वापस लिया जाए और आगे इसकी कोई भी जानकारी प्रकाशित या प्रसारित न हो।

    इसके अलावा, याचिकाकर्ता ने यह भी मांग की कि इस लीक के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें जवाबदेह ठहराने के लिए एक स्वतंत्र जांच की जाए।