Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में एक लाख रुपये में दिए जाएंगे 30 गज के प्लॉट, ढाई लाख की सब्सिडी भी देगी सरकार; ऐसे करें आवेदन

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 04:08 PM (IST)

    हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (Haryana Housing Scheme) के तहत गरीब परिवारों को 1 लाख रुपये में 30 गज का प्लॉट देगी। 1 लाख 80 हजार रुपये तक की सालाना आय वाले परिवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। प्लॉट (Haryana Plot Scheme) पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये तक की सब्सिडी भी मिलेगी। यह योजना 16 शहरों में लागू होगी।

    Hero Image
    शहरों में 16 हजार गरीब परिवारों को एक लाख रुपये में मिलेगा 30 गज का प्लॉट।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में 16 हजार गरीब परिवारों को प्रदेश सरकार एक लाख रुपये में 30 गज का प्लॉट (Haryana Housing Scheme) देगी। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये तक की सालाना आय वाले परिवार 30 अप्रैल तक आवेदन (Haryana Plot Scheme 2025 Apply Online) कर सकते हैं। प्लॉट (Affordable Housing Haryana) पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये तक की सब्सिडी भी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 शहरों में दिए जाएंगे प्लॉट

    सभी को आवास विभाग ने प्लॉटों के आवंटन के लिए गरीब परिवारों से आवेदन मांगें हैं। 16 शहरों चरखी दादरी, हिसार, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, सफीदों, अंबाला, रोहतक, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, पलवल, जुलाना, बहादुरगढ़ और जींद में यह प्लॉट दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- हिसार-पानीपत में 800-800 मेगावाट अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल यूनिट की तैयारी, सवा दो घरों की छत पर लगेंगे सोलर पैनल

    प्लॉट के लिए 10 हजार रुपये देकर पोर्टल www.hfa.haryana.gov.in पर आवेदन (Haryana Plot Scheme 2025 Apply Online) किया जा सकता है। विशेष बात यह कि प्लॉटों के आंवटन में घुमंतू जाति के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    हरियाणा में गरीबों को सस्ते आवास

    गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को किफायती दरों पर पक्के मकान (Haryana Plot Scheme 2025 Last Date) दिलाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के साथ मिलकर क्रियान्वित किया जा रहा है।

    इससे लाभार्थियों को महाग्रामों में 50 वर्ग गज और दूसरे गांवों में 100 वर्ग गज के प्लॉट प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि इन पर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता केंद्र सरकार द्वारा दिलवाई जा रही है।

    कम किराए पर भी ले सकेंगे मकान

    प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत शहरों में प्रवासियों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना (Haryana Plot Scheme 2025 Last Date) शुरू करने जा रही है, जो अपना घर नहीं खरीदना चाहते।

    अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना (Affordable Housing Haryana) के तहत ऐसे परिवारों को किराए पर सस्ते मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। सोनीपत से पायलट परियोजना शुरू होगी, जहां विभिन्न सेक्टरों में लगभग 1600 फ्लैटों को 25 वर्षों के लिए रियायती दरों पर किराये पर दिया जाएगा। प्रयोग सफल रहा तो अन्य जिलों में भी यह योजना लागू होगी।

    यह भी पढ़ें- Panipat News: धागा क्षेत्र में पानीपत ने स्थापित किया कीर्तिमान, इटली को पछाड़कर बना विश्व का सबसे बड़ा धागा हब