Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में बसेंगे 10 अति आधुनिक औद्योगिक शहर, CM सैनी ने किया एलान; ये प्रोजेक्ट भी जल्द होंगे शुरू

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 11:46 AM (IST)

    Haryana News हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरा होने के बाद सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने चंडीगढ़ में आगे का रोडमैप साझा किया। उन्होंने एलान किया कि प्रदेश में आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 नए अति आधुनिक औद्योगिक शहर बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए कई नए प्रोजेक्टों का भी एलान किया।

    Hero Image
    तीसरे कार्यकाल की 100 दिन की उपलब्धियां और भविष्य का रोडमैप साझा करते सीएम सैनी प्रदेश (फोटो- जागरण)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे करते हुए भविष्य की योजनाओं का रोडमैप तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने करीब एक दर्जन ऐसी परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की है।

    इनके चालू होने से राज्य के विकास में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी होगी और लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। राज्य के औद्योगिक विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर जल्दी ही प्रदेश में 10 नये अति आधुनिक औद्योगिक शहर बनाने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम सैनी ने साझा किया आगे का रोडमैप

    इन औद्योगिक शहरों के बनने से जहां नए उद्योग-धंधे विकसित होंगे, वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। नये औद्योगिक शहर बसाने के लिए विभागों ने काम शुरू कर दिया है।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों और सीएमओ के अधिकारियों के साथ सोमवार को चंडीगढ़ में भाजपा सरकार का आगे का रोडमैप साझा किया।

    राज्य सरकार नई विकास परियोजनाओं पर आगे बढ़ने तथा पुरानी विकास परियोजनाओं को जल्दी पूरा करने के लिए करीब 10 हजार एकड़ भूमि का लैंड बैंक तैयार करेगी।

    पौने दो घंटे में 45 बार लिया मोदी का नाम

    नायब सैनी ने दावा किया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार तीन गुणा ताकत के साथ काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल की नीतियों की प्रशंसा की और उन्हें आगे लेकर चलने का संकल्प दोहराया।

    करीब पौने दो घंटे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायब सैनी ने 45 बार से अधिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिया और मोदी सरकार की नीतियों को प्रदेश में लागू करने का दम भरा। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के कार्यकाल में भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करेगी।

    प्रदेश के नए प्रोजेक्ट

    • हिसार-अंबाला एयरपोर्ट जल्द होंगे शुरू, पहली उड़ान अयोध्या के लिए
    • बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 25 हजार मेगावाट होगी
    • पानीपत, फरीदाबाद व गुरुग्राम में रसायनिक कचरा निस्तारण प्लांट बनेंगे
    • अंबाला में एकीकृत कपड़ा मार्केट और करनाल में फार्मा पार्क बनाया जाएगा
    • सरकार बनाएगी 10 हजार एकड़ का लैंडबैंक, नहीं होगा जमीन का अधिगृहण
    • नारनौल में लाजिस्टिक हब बनेगा, भुगतान में देरी पर मिलेगा आठ प्रतिशत ब्याज

    यह भी पढ़ें- ‘जिस दिन से चला हूं, मेरी मंजिल पर नजर है’, CM नायब सैनी ने बशीर बद्र की शायरी से लूट ली महफिल

    अंबाला की एकीकृत कपड़ा मार्केट देगी नई पहचान

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पानीपत, फरीदाबाद व गुरुग्राम में रासायनिक व सामान्य कचरा निस्तारण के लिए नये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की घोषणा की। पीएम मित्र योजना के तहत अंबाला में एकीकृत कपड़ा मार्केट विकसित करने की सरकार की योजना है। एकीकृत कपड़ा मार्केट के विकसित होने से ना केवल व्यापारियों को लाभ होगा, बल्कि लोगों को भी सस्ते और बढ़िया कपड़े उपलब्ध हो सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा भाजपा में बड़ा फेरबदल, 27 जिलाध्यक्षों की होगी नियुक्ति; 5 नए जिलों का गठन