नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं गांव मानपुर के लोग
संवाद सहयोगी, हथीन : खंड के गांव मानपुर के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बंधौला मोह
संवाद सहयोगी, हथीन : खंड के गांव मानपुर के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बंधौला मोहल्ले के चौराहे पर नालियां के जाम होने से घरों का दूषित पानी चौराहे पर जमा हो रहा है, जिससे आम लोगों का निकलना दूभर हो गया है। घरों के सामने जमे पानी से संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो चली है। गांव के लोग कई बार सरपंच से समाधान की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन नतीजा नहीं निकला।
गांव मानपुर की आबादी लगभग 20 हजार है। कहने को तो गांव को विधायक केहर ¨सह ने गोद लिया हुआ है। लेकिन गांव के रास्तों की खस्ता हालत से गांव में कितना विकास हुआ इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। गांव के बंधौला मोहल्ले के प्रमुख रास्ते के चौराहे पर दूषित जलभराव के कारण लोगों का रात तो क्या दिन में वहां से निकलना दुर्लभ हो गया है। चौराहे पर कीचड़ व दूषित जलभराव से संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो चली है। ग्रामीण कई बार पंचायत से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होने से गांव के लोग मायूस हैं।
मोहल्ले के चौराहे पर नरक बना हुआ है। यह काम पंचायत का है। पंचायत को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। ताकि लोगों को परेशानी न हो।
-हरी ¨सह, पूर्व सरपंच मानपुर।
गांव के बीचोंबीच बने इस चौराहे से सैकड़ों लोगों की आवाजाही है। जलभराव के कारण लोग कहां से निकले। पंचायत इसकी व्यवस्था करें।
-धन ¨सह रावत, निवासी गांव मानपुर।
गांव में समय समय पर नालियां की सफाई कराई जाती है। अगर गांव में कहीं कोई समस्या आ रही है तो उसे दुरुस्त कराया जाएगा।
-मिथलेश कुमारी, सरपंच ग्राम पंचायत मानपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।