पलवल में ट्रैफिक नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, खतरे में लोगों की जान
पलवल में यातायात नियमों का उल्लंघन जारी है, खासकर विपरीत दिशा में गाड़ी चलाना। शहर के लोग पुलिस से बहस करते हैं और नियमों का पालन नहीं करते। पुलिस ने ...और पढ़ें
-1766402092429.webp)
पलवल में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। जागरण
जागरण संवाददाता, पलवल। हम ऐसे और ऐसे ही रहेंगे। तौ कहा लैनो है, हम तो ही ऐसे चलांंगगे। जब जुर्मानों होगो तब देखेंगे, ऐसा पलवल शहर वासियों का कहना है, जो विपरीत दिशा में वाहन चलाते हैं। जो ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बजाय पुलिस कर्मियों से बहस करना ज्यादा पसंद करते हैं। अपने ढीले रवैये वाले लोग शहर की सड़कों पर नियमों का उल्लंघन करना जारी रखते हैं, विशेष रूप से विपरीत दिशा में ड्राइविंग जो न केवल अन्य वाहन चालकों को बाधित करती है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य चालकों के जीवन को भी जोखिम में डालती है।
शहर में उल्लंघन बेरोकटोक जारी है, और कई नागरिक चाहते हैं कि पुलिस विपरीत दिशा में जाने वाले मोटर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
ट्रैफिक पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि वाहन चालक सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें, लेकिन शहर की सड़कें अभी तक विपरीत दिशा में ड्राइविंग जैसे ट्रैफिक उल्लंघनों के कारण उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित नहीं बन पाई हैं।
यह भी पढ़ें- 84 करोड़ से चमकेगा यूपी का ये हाई-वे, LED लाइटों और इन बड़े कामों के लिए NHAI ने दी मंजूरी
ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए बस अड्डा चौक व अलीगढ़ मोड पर डिवाइडर लगाकर ट्रैफिक को सुधारने की कोशिश की है। मगर बस अड्डा चौक हो या फिर अलीगढ़ मोड़। इन दोनों चौराहों पर लोग मौजूद पुलिस कर्मियों से बहस बाजी कर जबरदस्ती वाहनों को विपरीत दिशा में घुसा रहे हैं। बीते सप्ताह बस अड्डा चौक पर रेड लाइट भी लगवा दी गई, मगर लोग लाइटों पर ध्यान न देकर रेड लाइट को पार कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।