भाजपा के शासन में जनता पूरी तरह परेशान: उदयभान
संवाद सहयोगी, होडल: होडल विधायक उदयभान ने कहा कि आज प्रदेश में चारों तरफ आपरा ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, होडल: होडल विधायक उदयभान ने कहा कि आज प्रदेश में चारों तरफ आपराधिक वारदातों का बोलबाला है। आए दिन चोरी, हत्या, लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देकर अपराधी सफलता पूर्वक निकल जाते हैं। घटनाओं के बाद पुलिस केवल लकीर पीटती रह जाती है। भाजपा के शासन में प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। विधायक उदयभान मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। रोजगार भत्ता के नाम पर भी सरकार बेरोजगारों के साथ मजाक कर रही है। भाजपा की नोटबंदी के बाद कालेधन को बाहर लाने का सपना केवल सपना ही रह गया, बल्कि पलवल और फरीदाबाद जिले में लगभग 60 हजार लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बाद कोई भी योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हसनपुर में आयोजित जनसभा के दौरान यमुना पुल, होडल में पार्क का निर्माण कराने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के तीन साल बीतने के बाद भी कोई कार्य शुरु नहीं हो सका है। प्रदेश में चारों तरफ अराजकता फैली हुई है, जिसको लेकर वह 11 फरवरी को क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा द्वारा होडल से शुरु की जाने वाली रथ यात्रा की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर देवेश कुमार, ओमवीर शर्मा, पुरुषोत्तम बोहरे, यथार्थ, राजेंद्र नंबरदार, राजू पंखिया, राजेश ¨सगला, श्यामसुंदर मंगला मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।