Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस के मामले में नया मोड़, पाक क्रिकेटर वसीम अकरम को देनी पड़ी सफाई

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 09:44 PM (IST)

    पलवल में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस के मामले में नया खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम को इस मामले में सफाई देनी पड़ी, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है।

    Hero Image

    पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पलवल। जिले में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किए गए यू-ट्यूबर वसीम अकरम का मामला इंटरनेट मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहा है। कोट गांव का रहने वाला गिरफ्तार यू-ट्यूबर का नाम भी वसीम अकरम है, इसलिए इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीम अकरम को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने इससे परेशान होकर इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान का एक जासूस पकड़ा गया है, जिसका नाम वसीम अकरम है। मगर, कुछ न्यूज चैनल मेरी फोटो लगाकर कह रहे हैं कि वो वसीम अकरम मैं हूं, लेकिन ऐसा नहीं है।

    वसीम अकरम ने मीडिया और इंटरनेट मीडिया यूजर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि वे बिना जांच किए उनकी तस्वीरें क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमसाया मुल्क (पड़ोसी देश) में कोई जासूस पकड़ा गया है, उसका नाम वसीम अकरम है। लेकिन कुछ न्यूज चैनल मेरी फोटो लगा रहे हैं।

    बता दें कि पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं देने के आरोप में क्राइम ब्रांच प्रभारी ने 30 सितंबर को यूट्यूबर वसीम अकरम को गिरफ्तार किया था। वसीम का यूट्यूब पर चैनल था और वह मेवात के इतिहास से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर डालता था।

    पिछले चार वर्षों से वसीम लगातार वाट्सअप से पाकिस्तान दूतावास में तैनात दानिश और एक कर्मचारी के संपर्क में था। वसीम ने दिल्ली जाकर भी दोनों से मुलाकात की थी। इस दौरान वसीम ने दानिश और उक्त कर्मी को एक सिम भी मुहैया कराई थी।

    क्राइम ब्रांच की टीम को वसीम के फोन से कुछ व्हाट्सएप्प चैट भी मिली थीं। 2021 में अपनी रिश्तेदारी में पाकिस्तान जाने के लिए वह वीजा बनवाने के दौरान पाकिस्तान दूतावास में तैनात दानिश और एक कर्मचारी के संपर्क में आया था। वसीम को जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- पलवल में हथौड़ा गैंग ने युवक का किया अपहरण, फिर घने जंगल में ले जाकर तोड़े हाथ-पैर