जाम से निजात के लिए नप ने लगवाए बैरिकेड
संवाद सहयोगी, होडल : पुरानी जीटी रोड पर आए दिन लगने वाले जाम को लेकर अब नगर परिषद न ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, होडल : पुरानी जीटी रोड पर आए दिन लगने वाले जाम को लेकर अब नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परिषद ने राजीव गांधी चौक और जगजीवनराम चौक के निकट बैरिकेड लगाकर बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। वाहनों के कारण ही जगजीवनराम चौक से लेकर राजीव गांधी तक वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिसके कारण यहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जाम के कारण दुकानदार और पैदल निकलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बाजार में घंटों तक लगने वाले जाम में एंबुलेंस, स्कूली वाहनों के अलावा प्रशासनिक वाहन भी फंसे रहते हैं। आए दिन लगने वाले जाम को लेकर एसडीएम प्रीति के नेतृत्व में नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग ने पुरानी जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया था। इसके बावजूद भी पुरानी जीटी रोड पर आए दिन जाम की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। जिसके बाद अब परिषद ने एक बार फिर से बैरिकेड लगाकर जाम की समस्या को दूर करने का रास्ता निकाला है।
कुछ वर्षों पहले भी तत्कालीन एसडीएम मुकेश सोलंकी ने बाजार में लगने वाले इस जाम को लेकर बेरिकेट लगवाए गए थे, लेकिन उन बैरिकेड को रात के समय बड़े वाहन चालकों ने ध्वस्त कर दिया था। अब देखना यह है कि प्रशासन की यह कार्रवाई कितनी रंग लाती है।
----
बाजार में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन का प्रयास अच्छा कदम है। इस बारे में काफी दिन पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी। सख्ती के साथ लागू होने के बाद ही प्रशासन को सफलता मिलेगी।
- मूलचंद मंगला
----
बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है। इसके साथ-साथ बाजार में अतिक्रमण करने वालों पर भी समय-समय पर कार्रवाई करनी चाहिए।
- कृष्ण कुमार
----
जाम से निजात दिलाने के लिए परिषद द्वारा इस प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी परिषद द्वारा अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत बहुत से दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।
- नरेश कुमार सैनी, सचिव नप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।