Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुष्कर्म का आरोपी ढोंगी बाबा गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Dec 2017 11:34 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पलवल: दसवीं की छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुष्कर्म का आरोपी ढोंगी बाबा गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, पलवल:

    दसवीं की छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी ढोंगी बाबा को पुलिस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छात्रा को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया तथा मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उसकी पत्नी निजी स्कूल में माली की नौकरी करते हैं। 20 दिसंबर को पति-पत्नी अपनी ड्यूटी पर गए थे और उनकी 16 वर्षीय बेटी जो दसवीं कक्षा की छात्रा है, वह स्कूल गई थी। शाम को दोनों घर वापस आए तो पता चला कि उनकी बेटी स्कूल से घर नहीं आई है। स्कूल में पता किया गया तो जानकारी मिली कि उनकी पुत्री उस दिन स्कूल भी नहीं आई थी। पीड़ित ने शक जाहिर किया था कि सतेंद्र उर्फ सत्यदास बाबा उनके पड़ोस के क्लीनिक पर दवाई लेने आया था और 18 दिसंबर की रात को उनके घर पर रुका था। पीड़ित ने उक्त बाबा पर शक जाहिर किया कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

    पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पीड़ित की बेटी को 25 दिसंबर को अलीगढ़ यूपी से बरामद कर लिया और उसका मेडिकल प्रशिक्षण कराया तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई। आरोपी सत्यदास महाराज को 27 दिसंबर उसके गांव सबूकरा जिला अलीगढ़ (यूपी) से गिरफ्तार किया गया।