शहीदी दिवस कार्यक्रम में भी हावी रही गुटबाजी
संवाद सहयोगी, पलवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वैसे तो सभी कांग्रेसियों के लिए आदर्श हैं, पर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पलवल
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वैसे तो सभी कांग्रेसियों के लिए आदर्श हैं, परंतु उनके शहीदी दिवस पर कांग्रेस द्वारा पलवल रेलवे स्टेशन के पास आयोजित गांधी स्मृति सभा में भी काफी गुटबाजी देखने को मिली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा.अशोक तंवर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में जिले के दोनों कांग्रेस विधायक करण ¨सह दलाल व उदयभान तथा उनके समर्थक शामिल नहीं हुए। उदयभान तो होडल में गांधी प्रतिमा पर हुए एक अन्य कार्यक्रम में मौजूद थे। तंवर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस का कोई पूर्व विधायक भी शामिल नहीं हुआ।
वैसे डा.अशोक तंवर ने इस प्रकरण पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इस कार्यक्रम में तंवर गुट ही सक्रिय नजर आया। तंवर गुट के नेता ही आयोजक थे तथा कार्यक्रम के होर्डिग्स मे भी उनके धड़े के नेताओं के चित्र ही थे। सूत्रों ने बताया कि विधायकों को इस कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया था। वैसे भी तंवर जब भी पलवल में किसी कार्यक्रम में आते हैं, भूपेंद्र ¨सह हुडडा धड़े में माने जाने वाले कांग्रेस नेता कार्यक्रम में नहीं आते।
मंगलवार को हुए कार्यक्रम में डा.अशोक तंवर पीछे की तरफ बैठे। आगे की तरफ बैठने के लिए उनके धड़े के नेताओं में होड़ लगी रही। तंवर ने पीछे ही बैठने में अपनी भलाई समझी। बाद में वे आगे चले गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।