ऐतिहासिक होगा अध्यापक सम्मेलन: वजीर
संवाद सहयोगी, पलवल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के 1 ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पलवल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के 10 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर संघ पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। संघ की टीमें स्कूलों में जाकर अध्यापकों को सम्मेलन के लिए आमंत्रण दे रही हैं।
प्रेस वार्ता में संघ के राज्य प्रधान वजीर ¨सह ने दावा किया कि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, जिसमें राज्य के 600 प्रतिनिधि व पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे। पहले दिन पंजीकरण व ध्वजारोहण तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। एक बजे से साढ़े तीन बजे तक खुला सत्र होगा, सायं चार बजे डेलीगेट सत्र शुरू होगा। दूसरे दिन डेलिगेशन के अतिरिक्त 11 से 2 बजे तक महिला सत्र होगा, जिसमें महिलाओं की सेवा समस्याओं व सामाजिक समस्याओं पर चर्चा होगी । इसमें मुख्य वक्ता पूर्व प्रधान सत्यपाल सिवाच होंगे, तीसरे दिन महासचिव व कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट पर बहस का जवाब दिया जाएगा तथा अगली राज्य कमेटी के चुनाव के साथ सम्मेलन का समापन होगा।
राज्य प्रधान वजीर ¨सह ने कहा कि अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यो मे व्यस्त रखा जा रहा है। एचआरएमएस को डेट बाउंड करके अध्यापकों मे खौफ पैदा किया जा रहा है आइसीटी की व्यवस्था ने होने से अध्यापकों को कंप्यूटर कैफे के चक्कर लगाने पड़ रहे है। जन सुरक्षा सर्वे का भी हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ पूरा विरोध करता है ।
प्रेसवार्ता में जिला प्रधान वेदपाल, उपप्रधान गजे ¨सह, राज्य प्रेससचिव जगरोशन, उप प्रधान धर्मेंद्र, जिला सचिव गीतेश शर्मा, महिला उप प्रधान सरला देवी सलाहकार यादराम शर्मा, उपप्रधान राकेश शर्मा, जमील अहमद, धर्मबीर रावत, गुलाब ¨सह, बीर ¨सह, सुरेंद्र, लखन पाल, उधम ¨सह, अशोक गर्ग, महेश शर्मा मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।