निजी अस्पतालों में नहीं हो रही नियमों की पालना
हरियाणा के रेड जोन घोषित पलवल में लॉकडाउन के नियमों का पालन नही किया जा रहा। लोग आम दिनों की भांति ही सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पलवल: वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। हालांकि जिले में अब केवल दो संक्रमित रोगी रह गए हैं, लेकिन फिर भी पलवल अभी रेड जोन में शामिल है, लेकिन इसके बावजूद लोग लॉकडाउन के नियमों की पालना से लोग गुरेज कर रहे हैं तथा आम दिनों की भांति ही सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।
पलवल के ज्यादातर निजी अस्पतालों के बाहर शारीरिक दूरी के नियम की पालना नहीं की जा रही तथा मरीज के साथ ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पतालों के बाहर लोग एक-दूसरे के बिल्कुल नजदीक बैठे हुए हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन भी अपना काम कर रहा है। लेकिन लोग मानने को तैयार नही हैं। निजी अस्पतालों के सामने सुबह से शाम तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है और शारीरिक दूरी की पालना नहीं हो रही। अगर शारीरिक दूरी के आदेशों की पालना सही न की गई तो लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए जांएगे की वो अस्पताल में शरीरिक दूरी की पालना कराएं और मरीजों के साथ भीड़ न आने दें। वहीं, नाकों पर कोई कमी है तो उसे भी दुरुस्त किया जाएगा।
- सुनील कादियान, डीएसपी मुख्यालय, पलवल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।