Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी खबर: पलवल की 40 कॉलोनियों में होगी बिजली कटौती; जानिए कब तक झेलनी पड़ेगी परेशानी

    Updated: Mon, 12 May 2025 10:39 AM (IST)

    पलवल में सेक्टर-2 स्थित 66 केवी सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के कारण सोमवार को शहर के 13 फीडरों से जुड़े 40 से अधिक कॉलोनियों में सुबह 9 ...और पढ़ें

    Hero Image
    पलवल में आज तीन घंटे बिजली कटौती, 13 फीडर से जुड़ी 40 कालोनियां प्रभावित

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में सेक्टर-2 स्थित 66 केवी सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए शहर के 13 फीडरों से जुड़ी करीब 40 से अधिक कॉलोनियों में सोमवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी देते हुए सेक्टर-दो सब स्टेशन के एसडीओ हेमंत शर्मा बताया कि सोमवार को ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन एरिया में सप्लाई बंद रहेगी उनमें प्रकाश विहार फीडर के अंतर्गत नंगला लखी सिंह कालोनी, प्रकाश बिहार कालोनी, बसंत बिहार।

    सभी सोसायटी में रहेगी बिजली आपूर्ति बंद 

    आइटीआई फीडर की शिव कालोनी, कृष्णा कालोनी,शेखपुरा फीडर की श्याम नगर कालोनी, देव नगर, शेख पूरी कालोनी, जाट धर्मशाला तक। मीनार गेट फीडर की धर्म नगर कालोनी,भवनकुंड, बड़ा मोहल्ला, मीनार गेट। श्याम नगर फीडर की श्याम नगर कालोनी, देव नगर कालोनी। थाई मोहल्ला फीडर से ढेर मोहल्ला, थाई मोहल्ला। हुड्डा, सेक्टर-दाे.हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-2 की सभी सोसायटी में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

    इसके अलावा सिटी थर्ड फीडर की पंचवटी कालोनी, सिविल लाइन, कालड़ा कालोनी, मोती कालोनी, आगरा चौक तक। सिटी चतुर्थ फीडर की बास मोहल्ला, पंचवटी कालोनी, सेक्टर-12,रायपुर, एकता नगर, सोहना रोड, नूह रोड फीडर की नूह रोड एरिया, मनसा सिटी, ईरा ग्रुप। फिरोजपुर फीडर से फिरोजपुर,आल्लापुर, अगवानपुर, इंडस्ट्रीज तथा पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फीडर से पृथला इंडस्ट्रीज में आपूर्ति बाधित रहेगी।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में आंधी-बारिश का कहर, सिरसा में ओलों से किसानों की फसल बर्बाद; कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

    उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दौरान बिजली न आने पर कृपया धैर्य बनाए रखें। एसडीओ हेमंत शर्मा ने नागरिकों से असुविधा के लिए सहयोग मांगा है। उनका कहना है कि यह मेंटेनेंस भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। आवश्यकता पड़ने पर कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।