Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Palwal: बेटे ने पिता के खून से रंगे हाथ, सीने में कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:41 PM (IST)

    पलवल के मलोखड़ा गांव में घरेलू कलह ने हिंसक रूप ले लिया। बेटे अनीश ने पिता अय्यूब की कैंची से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी हंसीरा के अनुसार अनीश अक्सर परिवार से झगड़ा करता था। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    पलवल में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में हथीन थाना क्षेत्र के मलोखड़ा गांव में घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक बेटे ने अपने पिता की कैंची मारकर निर्मम हत्या कर दी।

    हथीन थाना पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

    मृतक की पत्नी हंसीरा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका बड़ा बेटा अनीश बेवजह अपने पिता और पूरे परिवार से झगड़ा करता था। गुरुवार सुबह पांच बजे जब पूरा परिवार जाग गया, तो उनके पति अय्यूब ने बच्चों से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा। बेटियों ने तुरंत चारा डाल दिया। इसी दौरान अचानक अनीश ने अपने पिता अय्यूब के साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद इतना बढ़ गया कि अनीश अपने कमरे में गया और वहां से कपड़े काटने वाली कैंची लेकर आया। उसने  अय्यूब की गर्दन में बाईं तरफ कैंची घोंप दी।

    यह भी पढ़ें- मर्डर से फिर दहल उठी दिल्ली, युवक के सीने में चाकू से किए ताबड़तोड़ वार; हत्या से मचा कोहराम

    कमान हसिरा ने बताया कि जब उनके छोटे बेटे मनीष ने अय्यूब को बचाने की कोशिश की, तो अनीश उसपर भी कैंची मारकर घायल कर दिया। इसके बाद घायल अय्यूब घर के आंगन में लड़खड़ाते रहे और उन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया।