Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मर्डर से फिर दहल उठी दिल्ली, युवक के सीने में चाकू से किए ताबड़तोड़ वार; हत्या से मचा कोहराम

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:40 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में बुधवार रात गाड़ी टच होने पर दो दोस्तों पर हमला किया गया। हमलावरों ने एक युवक विकास की चाकू मारकर हत्या कर दी जबकि उसका दोस्त सुमित घायल हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है।

    Hero Image
    दिल्ली में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर पेपर मार्केट में बुधवार रात को रोडरेज (गाड़ी टच होने के विवाद में) दो दोस्तों को जमकर पीटा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद एक युवक की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई। बताया गया कि चार से पांच आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

    यह भी पढ़ें- पिता के न कांपे हाथ न दहला कलेजा, जिगर के टुकड़े को दी ऐसी दर्दनाक मौत; सहम उठा पूरा इलाका

    मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है। इसका दोस्त सुमित घायल है। उसका एलबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

    बताया गया कि दो दिन पहले खोड़ा कॉलोनी में मोमोज की रेहड़ी लगाने को लेकर विकास का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने सलमान व उसके दो साथियों की पहचान की है।

    एसआई प्रदीप कुमार और एएसआई राम नरेश के अनुसार, 30 जुलाई (बुधवार) की रात को 40 वर्षीय अज्ञात पुरुष एलबीएस अस्पताल में लाया गया था, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया मृतक पेपर मार्केट, सीएनजी पंप के पास बेहोशी की हालत में मिला था और उसे आजाद मिश्रा नामक व्यक्ति अस्पताल लाया था। वहीं, बाद में मृतक की पहचान विकास वलेचा (28 वर्ष) पुत्र संजय वलेचा, निवासी एनआईटी सेक्टर-5, फरीदाबाद के रूप में हुई। वह ड्रीम इन्वेस्टर, सेक्टर-5, नोएडा में सेल्स मैनेजर के रूप में काम करता था।

    वहीं, पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक और उसके अन्य साथी जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान एक स्थानीय मोमोज विक्रेता सलमान से पूर्व में हुए विवाद लेकर कहासुनी हुई। इसके सीएनजी पंप के पास शराब की दुकान पर उन्होंने सलमान की पहचान की, जिसने उन्हें देखते ही एक रॉड निकाली और अपने साथियों आजाद मिश्रा, मोनू मिश्रा और अन्य को बुलाया। इसके बाद विकास वालेचा को चाकू मार मौत के घाट उतार दिया, जबकि सुमित घायल हो गया।

    बताया गया कि पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और चाकू बरामद किया है।