पलवल-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, पांच सितंबर से बदलेगा रूट
पलवल पुलिस ने पलवल-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू होने के कारण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 5 सितंबर से किठवाड़ी चौक से पेलक इंटरचेंज तक यातायात प्रभावित रहेगा। अलीगढ़ से आने वाले हल्के वाहनों के लिए रूट बदला गया है जबकि भारी वाहनों को केएमपी या केजीपी एक्सप्रेस-वे का उपयोग करने की सलाह दी गई है। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को देखते हुए पलवल पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह निर्माण कार्य पांच सितंबर से शुरू होने वाला है, जिसके कारण किठवाड़ी चौक, एनएच-19 से लेकर पेलक इंटरचेंज तक यातायात प्रभावित होगा।
पलवल यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जगवीर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। अलीगढ़ की तरफ से आने वाले हल्के वाहन रसूलपुर या अलावलपुर चौक से अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
ट्रक और अन्य भारी वाहनों को केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) या केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
थाना प्रभारी ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे सुरक्षित वाहन चलाएं और यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। इस एडवाइजरी का पालन करके सभी लोग यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पलवल में 77,388 महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ, कैंप में 500 ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।