पलवल में 77,388 महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ, कैंप में 500 ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा
पलवल के रामगढ़ गांव में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 500 ग्रामीणों ने भाग लिया। डॉ. सतीश खोला ने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र परिवार योजनाओं से वंचित न रहे। डीबीटी के माध्यम से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से योजनाओं तक आसान पहुंच की सराहना की।

जागरण संवाददाता,पलवल। हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के रामगढ़ गांव में सरकारी योजनाओं का जागरुकता कैंप लगाया गया। कैंप में लगभग 500 ग्रामीणों ने भाग लेकर सीधे तौर पर योजनाओं से जुड़ाव सुनिश्चित किया।
कैंप का संचालन परिवार पहचान प्राधिकरण हरियाणा के स्टेट कोआर्डिनेटर डा. सतीश खोला की देखरेख में हुआ। डॉ. सतीश खोला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी पात्र परिवार योजनाओं से वंचित न रहे।
इसी दिशा में गांव-गांव और वार्ड स्तर पर ऐसे जागरूकता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को उसका अधिकार बिना किसी देरी और भ्रष्टाचार के मिले।
उन्होंने जानकारी दी कि जिले की 77,388 महिलाएं लाडो लक्ष्मी योजना से लाभान्वित होंगी, जिसमें 68093 शादीशुदा तथा 9295 अविवाहित लड़कियां है यह योजना महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
इसके अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक सहायता और पेंशन सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
उन्होंने कहा, किसानों को डीबीटी (Direct Benefit Transfer)प्रणाली के माध्यम से योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में दिया जा रहा है। इससे बिचौलियों और भ्रष्टाचार की गुंजाइश पूरी तरह समाप्त हो गई है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की यह नीति देश के अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है।उन्होंने यह भी कहा कि नायब सरकार की पारदर्शी नीतियों से प्रदेश का युवा वर्ग खुश हैऔर सरकार की कार्यप्रणाली पर भरोसा जता रहा है।
युवा अब खुद को प्रदेश की प्रगति में भागीदार महसूस कर रहे हैं। पारदर्शी भर्ती प्रणाली, रोजगार के अवसर और भ्रष्टाचार मुक्त शासन से युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। कैंप में पहुंचे ग्रामीणों ने भी सरकार की योजनाओं की सराहना की।
उनका कहना था कि पहले योजनाओं की जानकारी और लाभ तक पहुंचना कठिन था, लेकिन अब परिवार पहचान पत्र (पीपीपी ) के जरिए यह प्रक्रिया बेहद सरल हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि डिजिटल प्रणाली ने उन्हें सरकारी सेवाओं से जोड़ने का नया मार्ग प्रशस्त किया है। चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि पलवल जिले में सैकड़ों नागरिकों को अंत्योदय की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव व सिफारिश के मिला है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।