Updated: Fri, 16 May 2025 03:32 PM (IST)
पलवल पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। इस दौरान 289 चालान काटे गए और 14 वाहन जब्त किए गए ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में पुलिस ने जिलेभर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। विभिन्न नाकों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की गई। विशेष रूप से दोपहिया वाहनों के कागजात और संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 289 वाहनों के चालान किए गए। बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और बिना वैध कागजात के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई। पुलिस ने मौके पर ही चालान काटे और 14 वाहनों को जब्त भी किया। संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि पलवल पुलिस द्वारा इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे। एसपी ने कहा कि पिछले लंबे समय से पुलिस लोगों को यातयात नियम पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। इसलिए पुलिस को चालान काटने पड़ रहे हैं।
ऐसे वाहनों को किया जा रहा जब्त
पुलिस की ओर से नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सबसे अधिक ध्यान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर है। इसके अतिरिक्त बिना नंबर की बाइकों व पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटर साइकिल पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है।
नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे
लोगों को भी पुलिस की ओर से अपील की जा रही है कि वह अपने वाहनों के सभी दस्तावेज साथ रखें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें। रेड लाइट जंप ना करें। अंडर ऐज बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।
यह भी पढ़ें- No Helmet No Fuel Rule: गाजियाबाद में नियम तोड़ने पर ताबड़तोड़ एक्शन, 20 से ज्यादा वाहनों के कटे चालान
सिंगला ने कहा कि इस जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन के सफर को सुरक्षित करना है। वाहन चालकों से अपील है कि सीमित गति में वाहन चलाए, ट्रैफिक नियमों व लेन ड्राइविंग का पालन करे, गलत पार्किंग न करे। सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।