Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Helmet No Fuel Rule: गाजियाबाद में नियम तोड़ने पर ताबड़तोड़ एक्शन, 20 से ज्यादा वाहनों के कटे चालान

    Updated: Thu, 15 May 2025 10:10 PM (IST)

    गाजियाबाद में नो हेलमेट नो फ्यूल नीति का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हुई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने पांच टीमें गठित की हैं जिन्होंने पेट्रोल पंपों ...और पढ़ें

    Hero Image
    बृहस्पतिवार को अभियान चलाकर 20 से अधिक वाहनों का कराया गया चालान। फाइल फोटो

    अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी का उल्लंघन करने वालों की जांच के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने पांच टीम गठित की है। बृहस्पतिवार को टीम ने दस से अधिक पेट्रोल पंपों पर जांच की और 20 से अधिक वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेते वक्त पकड़ा है। वाहनों के फोटो खींचकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को ऑनलाइन चालान के लिए भेजे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी माह में नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी लागू की गई थी। इसे 15 दिन में लागू कराना था। दैनिक जागरण ने बुधवार को पड़ताल की तो पता चला कि कई पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी का उल्लंघन किया जा रहा है।

    पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा बिना हेलमेट पहने पहुंचे चालकों के दोपहिया वाहनों में पेट्रोल दिया जा रहा था। इस संबंध में बृहस्पतिवार के अंक में दैनिक जागरण ने नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी का पेट्रोल पंपों पर हो रहा उल्लंघन की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की।

    जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने इसका संज्ञान लिया और जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की अध्यक्षता में पांच टीम गठित की है। मोदीनगर में दो टीम, लोनी में एक और गाजियाबाद शहर में दो टीम को पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी का उल्लंघन करने वालों की जांच के निर्देश दिए हैं।

    इसके साथ ही पेट्रोल पंपों के शौचालयों की सफाई व्यवस्था चेक करने के लिए भी कहा गया है। बृहस्पतिवार को पांचों टीमों ने दस से अधिक पेट्रोल पंपों पर जांच की और 20 से अधिक वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने वाहनों में पेट्रोल डलवाते हुए पकड़ा है।

    पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना हेलमेट पहने पंप पर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों में पेट्रोल न डालें। उन्होंने बताया कि रोजाना ही अब टीम द्वारा जांच की जाएगी। वह खुद भी पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण कर जांच करेंगे।

    अवैध रूप से सवारियों को ले जा रही 11 बसें जब्त

    वहीं पर दूसरे मामले में गाजियाबाद के परिवहन विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को अवैध रूप से सवारियों को ले जाने वाले वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 11 बसों और 12 अन्य वाहनों को जब्त किया गया है। इन वाहनों पर 3.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि निजी वाहनों को व्यावसायिक वाहनों के रूप में इस्तेमाल करने वालों, परमिट की शर्ताें का उल्लंघन करने वालों की जांच के लिए 17 मई तक अभियान चलाया जाएगा। खासतौर पर ऐसे वाहनों को जब्त किया जा रहा है, जिनमें बिना अनुमति के सवारियों को सौ किमी. से अधिक की दूरी तक लाने और ले जाने का कार्य किया जा रहा है।