Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस ने 2778 वाहनों के काटे चालान, एक्शन से लोगों में मचा हड़कंप
Traffic Challan पलवल पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जिसमें 2778 वाहन चालकों पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की गई। नशे में गाड़ी चलाने और गलत लेन में चलने जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लापरवाह चालकों पर लगाम कसना है।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस माह एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2778 वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया।
इस अभियान का उद्देश्य नशे में गाड़ी चलाने, गलत लेन में चलने, और अन्य यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना था।
यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक जगबीर सिंह ने बताया कि दस दिन के इस अभियान के दौरान पुलिस की टीमों ने जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की। इस दौरान, ड्रंक एंड ड्राइव के 249 मामले, गलत लेन में चलने के 2499 मामले, पटाखा बुलेट के 16 मामले और प्रेशर हार्न का इस्तेमाल करने के 14 मामलों में (Traffic Challan) चालान किए गए।
जगबीर सिंह के अनुसार, इस अभियान का मुख्य मकसद सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना है। अक्सर रात के समय नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वाले चालक न सिर्फ अपनी जान खतरे में डालते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Rewari: तीन करोड़ का टेंडर... सवालों के घेरे में जिम्मेदार, जिले में बढ़ा हादसे का खतरा
पलवल पुलिस ने ऐसे लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई कर सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। यह अभियान हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरदीप सिंह दून के आदेशों के तहत चलाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।