पिता से झगड़े का बदला लेने के लिए युवक ने रची साजिश, झूठे केस में फंसाने के आरोप में गिरफ्तार
पलवल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसने अपने पिता के झगड़े का बदला लेने के लिए सूरज नामक व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की साजिश रची। आरोपी जितेंद्र ने अवैध हथियार खरीदकर पुलिस को झूठी सूचना दी ताकि सूरज को जेल भेजा जा सके। जांच में पता चला कि जितेंद्र ने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जागरण संवाददाता, पलवल। शहर थाना पुलिस ने पिता के साथ हुए झगड़े का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने खुद अवैध हथियार खरीदा और पुलिस को झूठी सूचना दी ताकि उस व्यक्ति को जेल भिजवाया जा सके। आरोपित युवक की पहचान तकीपुर मोहल्ला के रहने वाले जितेंद्र के रूप में हुई है।
शहर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि लगभग एक महीने पहले जितेंद्र के पिता और सूरज के बीच मारपीट हुई थी। इसी झगड़े का बदला लेने के लिए जितेन्द्र ने मथुरा (यूपी) के कोसीकला से कट्टा खरीदा था। उसकी योजना थी कि वह पुलिस को यह कहकर हथियार सौंप देगा कि यह सूरज का है, ताकि उसे अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल हो जाए।
इसी के तहत जितेंद्र ने शिकायत दी कि 14 सितंबर को सूरज शराब के नशे में उसके घर आया और उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान सूरज के कपड़ों से कट्टा निकलकर फर्श पर गिर गया। इसके बाद सूरज मौके से फरार हो गया। इसके बाद जितेंद्र ने पुलिस को फोन किया और कट्टा सौंप दिया।
पुलिस की गहन जांच में यह बात स्पष्ट हो गई कि जिस दिन जितेंद्र ने शिकायत दी, उस दिन सूरज और उसके बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था। इसके अलावा सूरज के पास से कोई भी अवैध हथियार बरामद नहीं हुआ। इससे यह साबित हो गया कि जितेंद्र ने अपने पिता के झगड़े का बदला लेने के लिए खुद अवैध हथियार खरीदा और पुलिस को झूठी सूचना दी।
पुलिस ने इस अपराध के लिए जितेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस न जितेंद्र उर्फ मोगली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- Car Accident: पलवल में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।