Car Accident: पलवल में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
पलवल के जैदापुर गांव के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सोहना के रहने वाले पवन अपने दोस्त के साथ गुरुग्राम से लौट रहे थे तभी उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। पवन को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जबकि मुकेश गंभीर रूप से घायल है।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में जैदापुर गांव के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर में युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले में चालक के विरोध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया है।
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, सोहना के घेंघोला गांव के रहने वाले पवन गुरुग्राम स्थित अपने दोस्त के जन्मदिन में गए थे। बुधवार रात को वापसी में वह धतीर गांव के मुकेश के साथ कार से घर लौट रहे थे। उसी दौरान जैदापुर गांव के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
बताया गया कि हादसे में कार चला रहा मुकेश और पवन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा दोनों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मुकेश का उपचार गंभीर हालत में निजी अस्पताल में चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।