Palwal News: अध्यापक बनने के लिए 89.58 प्रतिशत लोगों ने दी परीक्षा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन शनिवार को जिले के 17 केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (लेवल तीन) पूरी हो गई है। कुल पंजीकृत परीक्षार्थ ...और पढ़ें
पलवल, जागरण संवाददाता: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन शनिवार को जिले के 17 केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (लेवल तीन) पूरी हो गई है। कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 89.58 प्रतिशत उपस्थित रहे। बाकीयों ने परीक्षा नहीं दी। शाम के सत्र में तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। सुबह से ही परीक्षार्थियों का हुजूम परीक्षा केंद्रों के गेट पर लग गया था।
2,688 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
कड़ी चेकिंग व्यवस्था के बीच से गुजरते हुए परीक्षार्थी कक्षों में पहुंचे। तीन बजे परीक्षा शुरू हो गई। मजिस्ट्रेट के अलावा परीक्षा केंद्रों पर लगे पर्यवेक्षकों ने गहन निगरानी रखी। पहले दिन पंजीकृत 2688 परीक्षार्थियों में से 2408 ने परीक्षा दी और 280 अनुपस्थित रहे। एडीसी हितेश कुमार ने बताया था कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई है। परिधि के अंदर फोटो स्टेट, बुक शाप, स्टेशनरी शाप की दुकान बंद हैं।
प्रवेश के दौरान हो रही वीडियोग्राफी
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था जिले में 13 लोकेशन पर निर्धारित किए गए 17 परीक्षा केंद्र पर डीएसपी स्तर के अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया। जिनकी सहायता के लिए संबंधित थाना व चौकी इंचार्ज की भी तैनाती की गई ।
6 स्थानों पर नाके लगाए गए
परीक्षा केंद्रों पर करीब 250 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया। 6 स्थानों पर नाके लगाए गए। थाने की पीसीआर तथा राइडर की परीक्षा केंद्रों के पास लगातार गश्त होती रही। इसके अलावा स्वयं पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर वहां तैनात कर्मचारियों को निर्विघ्न परीक्षा के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा के शेड्यूल की हाचार दिसंबर को दो चरणों में परीक्षा आयोजित होगी। जिसके तहत प्रातः10 बजे से 12 बजे तक तथा सायं 3 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।