Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal Murder Case: मोहित हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, 11 जून को हुई थी वारदात

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:08 PM (IST)

    पलवल के चांदहट थाना पुलिस ने अलावलपुर गांव में हुए मोहित हत्याकांड के सातवें आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया है। 11 जून को मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सुनील को पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे मामले की जांच में और मदद मिलेगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    मोहित हत्याकांड के सातवें आरोपी को पकड़ा। जागरण

    जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में चांदहट थाना पुलिस ने अलावलपुर गांव में हुए मोहित हत्याकांड के सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चांदहट के रहने वाले सुनील के रूप में हुई है। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदहट थाना प्रभारी सुंदर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 11 जून का था, जब हथियारबंद बदमाशों ने अलावलपुर गांव में मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच में तेजी लाते हुए कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

    थाना प्रभारी ने बताया कि 15 जून को, मोहित हत्याकांड की साजिश में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 25 जून को सीआईए पलवल टीम ने मुठभेड़ के बाद दो मुख्य आरोपियों को दो देसी कट्टे और चार कारतूस सहित गिरफ्तार किया।

    यह भी पढ़ें- पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज, विकास कार्य नहीं होने पर दोबारा तालाबंदी की दी चेतावनी

    वहीं, 28 जून को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपियों को शरण देने वाले सिहोल के मनीष कुमार और कोटा (नूंह) के निरंजन उर्फ निंदे को भी गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी सुंदर पाल ने बताया कि इस हत्याकांड के सातवें आरोपी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।