Palwal Murder Case: मोहित हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, 11 जून को हुई थी वारदात
पलवल के चांदहट थाना पुलिस ने अलावलपुर गांव में हुए मोहित हत्याकांड के सातवें आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया है। 11 जून को मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सुनील को पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे मामले की जांच में और मदद मिलेगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में चांदहट थाना पुलिस ने अलावलपुर गांव में हुए मोहित हत्याकांड के सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चांदहट के रहने वाले सुनील के रूप में हुई है। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
चांदहट थाना प्रभारी सुंदर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 11 जून का था, जब हथियारबंद बदमाशों ने अलावलपुर गांव में मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच में तेजी लाते हुए कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि 15 जून को, मोहित हत्याकांड की साजिश में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 25 जून को सीआईए पलवल टीम ने मुठभेड़ के बाद दो मुख्य आरोपियों को दो देसी कट्टे और चार कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज, विकास कार्य नहीं होने पर दोबारा तालाबंदी की दी चेतावनी
वहीं, 28 जून को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपियों को शरण देने वाले सिहोल के मनीष कुमार और कोटा (नूंह) के निरंजन उर्फ निंदे को भी गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी सुंदर पाल ने बताया कि इस हत्याकांड के सातवें आरोपी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।