Palwal News: पत्नी के साथ वृंदावन जा रहे बाइक सवार की जानलेवा मांझे ने ली जान, चार महीने पहले ही हुई थी शादी
पलवल के होडल में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक दर्दनाक घटना हुई। बाइक सवार मोनू की जानलेवा मांझे से गला कटने से मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी पायल घायल हो ग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पलवल: जानलेवा मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक के बाजवूद इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। ये प्रशासन की चूक ही है, जिसकी वजह से लोगों की जान जा रही है। जानलेवा मांझे से एक और परिवार का चिराग बुझ गया।
पलवल में होडल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जानलेवा मांझे से बाइक सवार की गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
चार महीने पहले हुई थी शादी, बाइक पर पीछे बैठक पत्नी भी हुई जख्मी
इतना ही बाइक सवार के साथ बैठी उसकी पत्नी भी मांझे की चपेट में आने से सड़क पर गई, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। होडल थाना पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है।
बुलंदशहर के फरैदा के रहने वाले धर्मपाल ने बताया कि उनके बेटे मोनू की शादी करीब चार माह पहले पायल के साथ हुई थी।
दर्शन करने के लिए बुलंदशहर से वृंदावन जा रहा था दंपती
मोनू फरीदाबाद में छायंसा स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता था। दर्शन करने के लिए रविवार शाम को वह अपनी पत्नी पायल के साथ बुलंदशहर से वृंदावन जा रहा था।
उसी दौरान होडल शहर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अचानक जानलेवा मांझा उसके गले में अटक गया। इससे उसका गला कट गया और वह लहूलुहान हो गया।
राहगीर बाइक सवार अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया
मौके पर राहगीरों की मदद से उसे गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना में मोनू पत्नी पायल भी बाइक से सड़क पर गिर गई, जिससे उसे चोट आईं, प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
सोमवार दोपहर को मृतक मोनू के शव का जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया।
यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में जमकर गरजा बुलडोजर, तोड़ी गईं सड़कें; एक्शन से मचा हड़कंप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।