Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में जमकर गरजा बुलडोजर, तोड़ी गईं सड़कें; एक्शन से मचा हड़कंप
Bulldozer Action पलवल में जिला नगर योजनाकार विभाग ने हरी नगर और पेलक गांव में बन रही दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। जेसीबी मशीन से चारदीवारी और सड़कें तोड़ी गईं। जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदने की अपील की और चेतावनी बोर्ड लगाए।

जागरण संवाददाता, पलवल। Bulldozer Action जिला नगर योजनाकार विभाग ने अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पलवल शहर के हरी नगर और पेलक गांव में बनाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की है।
विभाग ने जेसीबी मशीन की सहायता से कॉलोनी में बनाई गई चारदीवारी, सड़क को तोड़ दिया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक ने बताया कि उन्होंने अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। इसी के साथ तोड़फोड़ वाली कार्रवाई के स्थान पर जनता को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कॉलोनियों में कोई भी निर्माण करना गैर कानूनी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें। क्योंकि अवैध कॉलोनियों में सरकार द्वारा किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है।
कहा गया कि कोई भी निर्माण करने से पहले सरकार से नियम अनुसार अनुमति लें। अवैध निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में तोड़ा जा सकता है। अवैध कॉलोनियों में संलिप्त पाए जाने वाले कॉलोनाइजर, वास्तुकार, ठेकेदार, मिस्त्री व मजदूर के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई में और भी तेजी लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।