पलवल में डेंगू के दो और मलेरिया के आठ केस मिले, इनके लक्षण दिखने पर करा सकते हैं फ्री टेस्ट
पलवल जिले में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं हथीन में मलेरिया का प्रकोप ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच तेज कर दी है लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं और तालाबों में गंबुजिया मछलियां छोड़ी गई हैं। लोगों को रविवार को ड्राई डे मनाने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है डेंगू के लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी गई।

जागरण संवाददाता, पलवल। जिले में एंटी लार्वा का छिड़काव और फाॅगिंग की खानापूर्ति से मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। इनके काटने से डेंगू-मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की जांच में जिले में अब तक डेंगू के दो और मलेरिया के आठ मरीज मिले हैं।
जबकि एक मरीज चिकनगुनिया का मिला है। डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने मास फीवर सर्वे व लार्वा खोज अभियान तेज कर दिया है।
बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो डेंगू मरीज किठवाड़ी गांव तथा अमरौली में पाॅजीटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह हथीन क्षेत्र में सबसे ज्यादा मलेरिया का प्रकोप दिखाई दे रहा है।
इस क्षेत्र से अभी तक चार केस हथीन, रींडका गांव, उटावड़, रणसीका तथा दो केस पलवल व दूधौला गांव में एक-एक मरीज मलेरिया का मिला है। जबकि हथीन से ही एक केस चिकनगुनिया का मिला है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 69563 घरों में मच्छरजनित स्थितियों की जांच की, जिसमें से 1024 घरों में मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया।
इसके साथ ही नगर मलेरिया और जिला मलेरिया की टीमों ने मिलकर प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया। गांव के 588 तालाबों में गंबुजियां मछलियां छोड़ी गई हैं, जो मच्छर के लार्वा को खा जाती हैं।
जिला अस्पताल में करा सकते हैं फ्री टेस्ट
सिविल सर्जन सतिंद्र वशिष्ठ ने बताया की वर्षा का मौसम चल रहा है। जिला नागरिक अस्पताल में डेंगू व मलेरिया की मुफ्त जांच उपलब्ध है। कोई भी बुखार का मरीज डेंगू व मलेरिया की जांच करा सकता है।
मलेरिया व डेंगू के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर- घर जाकर मच्छर के लार्वा की जांच कर रही है और बुखार आने पर मलेरिया, डेंगू की जांच के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।
जिले के सभी गावों व शहरों में एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों की द्वारा बुखार के मरीजों की रेपिड डायग्नोस्टिक कीट्स द्वारा की जा रही है जिससे की मरीजों की जांच का परिणाम उसी समय उन्हें बता दिया जाता है।
प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाने की अपील
जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. पंकज खंडेलवाल ने सभी आम जन से सप्ताह में प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाने के लिए अपील की है। जिसके दौरान घरों में रखे कूलर व छतों पर रखी टंकियों को रगड़कर साफ करें व पीने के पानी को ढक कर रखे।
फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर पानी के स्रोत की लगातार जांच कर रही है।
जिले में हर महीने 1 से 10 तारीख तक रैपिड फीवर सर्वे किया जाता है। जिला पलवल में अर्बन मलेरिया विभाग कि टीम डेंगू व मलेरिया के बचाव के लिए लगातार कार्य कर रही है।
डेंगू के लक्षण
- अचानक तेज बुखार का होना |
- अचानक तेज सिर दर्द होना |
- मांसपेशियों तथा जोड़ो मे दर्द होना |
- आंखों के पीछे दर्द होना , जोकि आंखों को घुमाने से बढ़ता है।
क्या करे क्या न करे
- घरों के आस पास गड्ढों को मिट्टी से भरवा दें।
- अपने कूलर , होदी या पानी से भरे हुए बर्तन सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करे। कपडे़ से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ करके प्रयोग करे |
- शरीर को ढक कर रखे और मच्छर रोधी दवा या क्रीम व कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें एवं पूरी बाजू के वस्त्र पहनें।
- छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें।
- बुखार आने पर डाक्टर की सलाह अवश्य ले।
- स्वयं एसप्रिन, ब्रूफेन दवाइयों का सेवन न करें।
- पुराना सामान जैसे टायर , ट्यूब , खाली डिब्बे ,पाॅलिथीन खुले मे न फेंकें, ताकि वर्षा का पानी उसमें न भरे।
यह भी पढ़ें- KMP एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, जवान बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।