KMP एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, जवान बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
बुधवार की सुबह मेवात में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर एक दुखद सड़क हादसे में बाइक सवार युवक कपिल की मृत्यु हो गई। एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे कपिल की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी सचिन घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

संवाद सहयोगी, तावड़ू (मेवात)। मेवात में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान कपिल पुत्र चंद्रभान निवासी धौलपुर राजस्थान के रूप में हुई है। जबकि उसके साथी सचिन निवासी धौलपुर घायल हुआ है। यह हादसा थाना मोहम्मदपुर अहिर की सीमा में गांव कलवाड़ी और सबरस के निकट हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, कपिल और सचिन अपनी बाइक पर सवार हो मानेसर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन को गंभीर चोटें आईं।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मोहम्मदपुर अहिर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मोहम्मदपुर अहिर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान कपिल पुत्र चंद्रभान के रूप में हुई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। घायल सचिन को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में सामने आया दुर्लभ मामला, 30 दिन की नवजात के पेट में पल रहे जुड़वां भ्रूण
मृतक के स्वजन को हादसे की सूचना दे दी गई है,और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।