CET Exam: पलवल के अभ्यर्थियों का इन दो जिलों में पड़ा है केंद्र तो मिलेगी फ्री बस सेवा, हेल्पलाइन जारी
पलवल जिला प्रशासन CET परीक्षार्थियों को मुफ्त परिवहन सुविधा देगा। हेल्पलाइन नंबर 8221902102 जारी किया गया है। परीक्षार्थी केंद्र तक जाने के लिए परिवहन जानकारी दर्ज कराएं। 26-27 जुलाई को परीक्षा है पलवल के युवाओं के केंद्र फरीदाबाद और नूंह में हैं। हरियाणा रोडवेज और अन्य साधनों से मुफ्त परिवहन मिलेगा। दिव्यांगों को घर से सुविधा दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, पलवल: संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के परीक्षार्थियों को जिला प्रशासन निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने सीईटी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8221902102 जारी किया है।
उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि सीईटी के परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर पर अपने परीक्षा केंद्र तक जाने संबंधी (परिवहन संसाधन) पूर्ण विवरण दर्ज करवाएं।
इसके आधार पर एक डाटाबेस तैयार किया जाएगा, जिसके अंतर्गत परीक्षार्थियों को सुगम यात्रा के लिए बेहतरीन निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
बताया कि 26 और 27 जुलाई को काॅमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन करवाया जा रहा है, जो कि दो शिफ्ट में होगी। इसके लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया है।
जिनके परीक्षा केंद्र फरीदाबाद और नूंह में बनाए गए हैं। इन दोनों जिलों में परीक्षा देने के लिए जाने वाले पलवल के आवेदकों को निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
इसके लिए हरियाणा रोडवेज की बसों के अलावा अन्य परिवहन संसाधनों की व्यवस्था भी करवाई जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन ने आवेदकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8221902102 जारी किया है।
उपायुक्त के अनुसार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अथवा वाट्सएप मैसेज करके सीईटी के परीक्षार्थी अपना विवरण (नाम, मोबाइल नंबर, परीक्षा की तिथि और शिफ्ट) दर्ज करवाएं।
दिव्यांग परीक्षार्थी भी हेल्पलाइन नंबर पर अपना विवरण दर्ज करवा सकते हैं, जिसके आधार पर उन्हें घर पर ही परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी नियमित रूप से दौरा करते हुए परीक्षार्थियों को मदद देंगे।
सीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए की गईं व्यवस्थाएं
- नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने व वापस आने की मिलेगी सुविधा।
- 24 डिपो और 13 उप-डिपो से लगभग 9,200 बसों का होगा संचालन।
- 100 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वालों के लिए इंटरचेंज प्वाइंट की सुविधा।
- महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी को भी मिलेगी फ्री बस की सुविधा।
- दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से ही मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा।
- अभ्यर्थियों (दूर से आने वाले) को परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद भी मिलेगी यह सुविधा।
- दूर से आए अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन करेगा रात्रि विश्राम की व्यवस्था।
- अपने साधनों से यात्रा करने वाले अभ्यर्थी भी करवाएं पंजीकरण, ताकि किसी आवश्यकता पर तुरंत मिल सके सरकारी सहायता।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में यहां चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने पर होगा एक्शन, एक लाख जुर्माने के साथ जानी पड़ेगी जेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।