Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal: खूनी मांझे की चपेट में आया बाइक सवार, गर्दन कटते ही खून से हुआ लथपथ; डॉक्टरों ने लगाए 50 से अधिक टांके

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 08:40 PM (IST)

    चाइनीज मांझे से गर्दन कटने का एक और मामला सामने आया है। चाइनीज मांझे की बिक्री रोक पाने में असफल पुलिस और जिला प्रशासन की नाकामी का खामियाजा आम लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image
    गले में करीब 50 से अधिक टांके आए हैं।

    पलवल, जागरण संवाददाता। चाइनीज मांझे की बिक्री रोक पाने में असफल पुलिस और जिला प्रशासन की नाकामी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। फिर एक युवक इस इंसानी खून पीने वाली ड्रैगन मांझे का शिकार बना। पलवल के एलिवेटेड पुल पर से गुजर रहे एक मोटर साइकिल सवार युवक का गला कट गया। पुन्हाना मेवात निवासी 30 वर्षीय युवक खुर्शीद अपने पिता शरीफ के साथ होडल से दिल्ली की ओर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही खुर्शीद की मोटर साइकिल बस अड्डे से थोड़ा आगे पहुंची कि बिजली के दो खंभों पर फंसे चाइनीज मांझे की चपेट में वो आ गया। फिलहाल खुर्शीद इलाज अपेक्स अस्पताल में चल रहा है। उसके गले में करीब 50 से अधिक टांके आए हैं।

    खुर्शीद के पिता शरीफ ने बताया कि वे रविवार की सुबह पुन्हाना से होडल होते हुए पलवल से दिल्ली की ओर अपनी बेटी के लिए लड़का पसंद करने जा रहे थे पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ऐलिवेटेड पुल से गुजर रहे थे कि बस अड्डे से थोड़ा आगे सड़क के बीचोंबीच बिजली के खंभों में फंसी चाइनीज मांझे की चपेट में खुर्शीद की गर्दन आ गई।

    गर्दन से बह रहा था खून

    मांझे की चपेट में आते ही खुर्शीद ने अपने पिता शरीफ से कहा कि मेरी गर्दन में घुट रही है। खुर्शीद ने मोटर साइकिल राेक कर हेलमेट उतारा तो उसकी गर्दन से खून बह रहा था। पिता शरीफ ने खुर्शीद की गर्दन से खून निकलता देख अपनी स्वाफी को गले के घाव पर बांध दिया।

    शरीफ ने बताया कि उसके बाद उन्होंने आने जाने वाले को रूकने के लिए हाथ दिए। कार सवार ने अपनी कार रोक कर खुर्शीद को अपेक्स अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने खुर्शीद की गंभीर हालत को देखते हुए उसका आपरेशन शुरू किया। डॉ. अभिषेक जैन के मुताबिक, अब खुर्शीद की हालत ठीक है।

    खुर्शीद को लाने में अगर 15 मिनट की देरी हो जाती जो उसका बचना मुश्किल था, क्योंकि खुर्शीद के शरीर से करीब तीन लीटर खूब बह चुका था और वो बेहोशी की हालत में था। उसकी गर्दन करीब 16 सेंटीमीटर कट गई है। उसकी कई मांस पेशियां व बोलने वाली नस डेमेज हो गई है, जिसके चलते अभी खुर्शीद को बोलने में दिक्कत हो रही है। डा. अभिषेक जैन, पिछले वर्ष भी हुआ था हादसा पिछले वर्ष भी ओमेक्स सिटी के सामने बाइक पर सवार होकर जा रहे छात्र कुणाल की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गई थी।

    सावन में शुरू हो जाती है पतंगबाजी पलवल जिले में सावन के महीने से ही पतंगबाजी शुरू हो चुकी है। तीज पर तो सुबह से शाम तक समय पतंगबाजी ज्यादा होती है। शहर में दरबार कुंआ, गुप्ता गंज बाजार, मंडी, जवाहर नगर कैंप सहित कालाेनियों में पतंगें बिकती हैं। इन ज्यादातर दुकानों पर चाइनीज मांझा बिकता है।

    चाइना मांझे से बचने के लिए घर से निकलते ही करे यह इंतजाम शहर के किसी भी ब्रिज से गुजरे तो गाड़ी धीरे चलाएं, सबसे ज्यादा चाइना डोर से गले कटने की घटना ब्रिज पर हुई हैं क्योंकि ऊंचाई होने से डोर की चपेट में वाहन चालक आते हैं।

    ऐसे करें बचाव

    - कार चालक अपनी कारों में लगे सन रूफ से बच्चों को ऊपर की ओर न निकालें।

    -घर से निकलने के पहले वाहन चालक गले में मफलर या कपड़ा लपेट कर वाहन चलाएं, ताकि डोर से गला नहीं कटे, क्यों कि गले की नसें कटने पर किसी की भी मौत हो सकती है।

    -बच्चों को बाइक पर आगे न बैठाएं, बच्चे की चमड़ी नाजुक होती है वे जल्दी इसके शिकार हो सकते हैं।

    - बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, क्योंकि अक्सर हादसे मोबाइल पर बात करते समय चाइना डोर से गले कटने के सामने आए हैं।

    -अगर चाइना मांझा छत, रोड या अन्य किसी स्थान पर मिलती है तो उसे जलाकर तुरंत नष्ट कर दें यह डोर रोड पर पड़ी होना भी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

    -बच्चों को हमेशा चाइना मांझे से दूर रखे और उन्हें गलती से भी चाइना मांझे से पतंग न उड़ाने दें।