पलवल : पुरानी रंजिश में अग्निवीर की सिर में गोली मारकर हत्या, पिछले महीने मृतक के चाचा पर किया था हमला
पलवल के मांदकोल गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने अग्निवीर बलदेव की गोली मारकर हत्या कर दी। बलदेव छुट्टी पर घर आया था। मृतक के पिता के अनुसार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पलवल। मांदकोल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर अग्निवीर की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। हादसे के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। आरोपितों ने डेढ़ महीने पहले मृतक के चाचा पर भी हमला किया था। इस मुकदमे को वापस लेने के लिए आरोपित लगातार मृतक और उसके स्वजन को धमकी दे रहे थे। गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोली मारकर हत्या कर दी गई
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 20 वर्षीय बलदेव के रूप में हुई है। वह इसी साल अग्निवीर भर्ती हुआ था। बलदेव अपने पैतृक घर पर छुट्टी मनाने आया हुआ था, जहां देर रात सोते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मांदकोल गांव के रहने वाले मृतक के पिता खेमचंद के अनुसार उनका पुत्र बलदेव वर्ष 2024 में सेवा में बतौर अग्निवीर भर्ती हुआ था। खेमचंद ने बताया कि बीते महीने उनके भाई बिशन शर्मा पर गांव के ही राजेंद्र, नरेश, बंसी, मंजू ने हमला किया था। उक्त आरोपितों ने बिशन शर्मा पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था, जिसका मुकदमा गदपुरी थाने में दर्ज है।
बघोला चौकी में सूचना दी
शिकायतकर्ता के अनुसार इस मामले को वापस लेने के लिए उक्त आरोपित लगातार उनके परिवार पर दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। खेमचंद ने बताया कि उन्होंने कई बार बघोला चौकी में इसकी सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
खेत वाले पुराने मकान में था अकेला
खेमचंद ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि हमलावरों ने उनके बेटे बलदेव को फोन पर भी कई बार धमकियां दी थीं। मंगलवार को बलदेव सेना से छुट्टी पर गांव आया था। बुधवार को वह गांव के बाहर स्थित अपने खेत वाले पुराने मकान में अकेला सो रहा था।
सिर में गोली मार दी
इसी दौरान राजेंद्र, नरेश, बंसी और अरुण समेत अन्य आरोपितों ने मिलकर बलदेव के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी के अनुसार पुलिस ने खेमचंद की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। बृहस्पतिवार को जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।