Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Palwal Road Accident: पलवल में स्कूल बस ने 11वीं के छात्र को कुचला, मौके पर मौत

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 01:44 PM (IST)

    पलवल में रेलवे रोड पर एक दुखद घटना घटी जिसमें शांति पब्लिक स्कूल की बस ने 11वीं कक्षा के छात्र गौरव को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गौरव बाइक से स्कूल जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। बस चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    स्कूल बस की चपेट में आने से 11वीं कक्षा के छात्र की मौत। जागरण

    अंकुर अग्निहोत्री, पलवल। Shanti Public School bus accident: पलवल के कैंप थाना अंतर्गत रेलवे रोड पर स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार 11वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। कैंप थाना पुलिस ने बस के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में कैलाश नगर के रहने वाले हरीचंद ने बताया कि उनका 17 वर्षीय पौत्र गौरव एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल का छात्र था, जो 11वीं कक्षा में पढ़ता था और बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे बाइक से स्कूल जा रहा था। वह रेलवे रोड पर गौरव अमूल डेयरी के पास से गुजर रहा था।

    उसी दौरान, पीछे से आई शांति पब्लिक स्कूल की बस के चालक ने बस को लापरवाही और तेज रफ्तार से चलाते हुए उसे कुचल दिया। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन और आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

    गौरव को तुरंत एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक पर सवार था मृतक छात्र मृतक नाबालिग छात्र बाइक पर सवार था और उसके पास कोई लाइसेंस भी नहीं था। इसके अलावा उसने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था।