Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Palwal News: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, पुलिस ने शुरू की जांच

    By Ankur AgnihotriEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 10:31 PM (IST)

    पलवल में पत्नी व मायका पक्ष की मारपीट व धमकियों से परेशान होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से आरोपित बार-बा ...और पढ़ें

    पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड

    जागरण संवाददाता, पलवल। भुर्जा गांव में पत्नी व मायका पक्ष की मारपीट व धमकियों से परेशान होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मृतक की पत्नी सहित पांच के विरुद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेशान कर रहे थे आरोपित

    गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर के अनुसार, मामले में भुर्जा गांव के रहने वाले संजय कुमार ने शिकायत दी है कि हथीन उपमंडल के खोकियाका गांव के चंद्रभान, मृतक रूपचंद की पत्नी ममता, शशीबाला, उमेश व नरवीर उसके भाई रुपचंद को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे।

    झूठे केस में फंसाने की धमकी

    आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से उक्त लोग बार-बार उनके घर आकर उसके भाई रूपचंद को धमकी देकर जाते थे कि तुम्हें दहेज के केस में फंसा कर तुम्हारा नाश कर देंगे। आरोपित बार-बार उनके घर आकर उसके भाई व मां के साथ मारपीट करते और धमकी देकर जाते की हमारी बहनों से कुछ काम के लिए कहा तो केस में फंसा देंगे।

    आरोप है कि 18 दिसंबर को ममता ने रूपचंद व उसकी मां के साथ मारपीट की थी। जिससे आहत होकर उसके भाई ने रात में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद वह अपने भाई को गंभीर हालत में लेकर फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल पहुंचा।

    इलाज के दौरान तोड़ा दम

    निजी अस्पताल में रूपचंद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल से मामले की सूचना गदपुरी थाना पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।