Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Palwal: जिला पंचायत के 52 उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम दो रिजक्ट, अब 142 उम्मीदवार मैदान में

    By Ankur AgnihotriEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 07:47 PM (IST)

    Palwal जिला परिषद के 52 उम्मीदवारों अपने नामांकन वापस ले लिए जबकि दो के नामांकन रद कर दिए गए। इसी के साथ अब 142 उम्मीदवार चौधर की जंग लड़ेंगे। तीस वार ...और पढ़ें

    Palwal: जिला पंचायत के 52 उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम दो रिजक्ट, अब 142 उम्मीदवार मैदान में : जागरण

    पलवल, जागरण संवाददाता: सोमवार को जिला परिषद (जिप) के 20 वार्डों में 52 उम्मीदवारों अपने नामांकन वापस ले लिए। जबकि दो के नामांकन रद कर दिए गए। इसी के साथ अब 142 उम्मीदवार चौधर की जंग लड़ेंगे। इसी तरह होडल ब्लाक पंचायत समिति के तीस वार्ड के लिए कुल 155 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए थे, जिनमें से एक नामांकन के रद्द हो जाने के कारण मैदान में 154 उम्मीदवार मैदान में रह गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शेष उम्मीदवारों में से सोमवार को 26 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। इसके बाद अब मैदान में 128 उम्मीदवार रह गए। पंचायत समिति पलवल में कुल 95 नामांकन आ थे। 17 नाम वापिस लेने तथा एक रिजक्ट होने के बाद अब केवल 77 उम्मीदवार मैदान में रह गए। बता दें कि अब प्रशासन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलॉट करने के लिए तैयारियां कर रहा है।

    आवंटित किए गए चुनाव चिह्न

    सोमवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किए गए। ब्लैक बोर्ड, टेलीविजन, हाथ घड़ी, दीवार घड़ी, रेल का इंजन, बरगद का पेड़, झोपड़ी, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, ड्रम, गले की टाई, अलमारी, छत का पंखा, रेल का इंजन, लेटर बॉक्स, प्रेशर कुकर, टॉर्च, बंदूक, करनी, ढोलक, हाथ की चक्की, ऊन, बैंगन संडासी, कमीज, तीर कमान, कार, क्रेन, बिजली का स्विच, कंघी व सूरजमुखी जैसे चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद अब चुनाव प्रचार में जोर पकड़ना शुरू हो जाएगा।

    जिले में जिला परिषद की 20 सीटें हैं, छह खंडों की पंचायत समिति के सदस्यों की संख्या 134, सरपंच की संख्या 263 तथा जिले के 282 गांवों में पंचों की संख्या 2,770 है। कुल मिलाकर 3,187 जन प्रतिनिधियों चुनाव के माध्यम से गांवों की चौधर पाने के लिए तैयार हैं।

    जिले व खंड स्तर पर पदों की संख्या का वितरण

    जिले में गांव : 282

    जिला परिषद : 20 सींटे

    सरपंच के पद: 263

    पंच के पद : 2,770

    पंचायत समिति सदस्यों की संख्या

    हथीन: 30

    होडल: 30

    पलवल: 18

    हसनपुर: 21

    पृथला: 18

    बडौली: 17