पलवल में अवैध इंजेक्शन फैक्ट्री का भंडाफोड़, छापेमारी के बाद औषधि विभाग ने किया सील
Palwal Crime पलवल के हथीन औद्योगिक क्षेत्र में औषधि नियंत्रक विभाग ने बिल्जड नामक फैक्ट्री पर छापा मारा। सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में अवैध रूप से इंजेक्शन बनाए जा रहे थे जबकि विभाग ने लाइसेंस निलंबित कर दिया था। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री को सील कर दिया गया और मशीनों को जब्त कर लिया गया। विभाग ने 13 प्रकार की दवाइयों से भरी 19 पेटियां बरामद की हैं।
संवाद सहयोगी जागरण, हथीन(पलवल)। औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने मंगलवार को हथीन औद्योगिक क्षेत्र में बिल्जड नाम की फैक्ट्री में छापेमारी की। विभाग को सूचना मिली कि बिल्जड फैक्ट्ररी में अवैध तरीके से इंजेक्शन बन रहे थे।
जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री को सील कर दिया। वरिष्ठ औषधि नियंत्रक करण सिंह गोदारा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि हथीन औद्योगिक क्षेत्र में बिल्जड नाम की फैक्ट्री जो इंजेक्शन बनाती है वह अवैध तरीके से इंजेक्शन बना रही है।
लाइसेंस सस्पेंड होने के बाद भी चल रहा था काम
जबकि विभाग की तरफ से उसका लाइसेंस भी सस्पेंड किया हुआ है। उसके बाद भी वह काम कर रही है। विभाग ने उस पर कार्रवाई की और उसमें मौजूद मशीनों को सील कर दिया।
विभाग ने छापेमारी के बाद शुरू की कार्रवाई
आपको बता दे कि यह फैक्ट्री मवेशियों की दवाई और कुछ मल्टी विटामिन इंजेक्शन बनाती है। विभाग ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 13 तरह की दवाइयों से भरी 19 पेटी बरामद कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।