Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश ने खोल दी अफसरों की पोल, गंदे पानी से निकलने को मजबूर हुए लोग; ऐसा है पलवल का हाल

    Updated: Mon, 12 May 2025 10:55 AM (IST)

    होडल में वर्षा के बाद जलनिकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। शनिवार को हुई वर्षा से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे राहगीरों को परेशानी हुई। दुकानद ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजीव गांधी चौक के पास भरा वर्षा का पानी। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, होडल (पलवल)। पलवल के होडल में शनिवार देर शाम हवा के साथ हुई झमाझम वर्षा से शहर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। कई स्थानों पर वर्षा के पानी की निकासी न होने के कारण राहगीरों को गंदे पानी से निकलने को मजबूर होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को अधिकांश सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण लोगों ने बाजार में पानी भरने की सूचना से अधिकारियों को फोन द्वारा अवगत कराने का प्रयास किया लेकिन अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका। बाद में नगर परिषद चेयरपर्सन इंद्रेश कुमारी को अवगत कराया और पानी निकासी की मांग की, जिसके बाद सफाई कर्मचारी पानी निकासी कराने की व्यवस्था में जुटे। 

    अधिकारी सुनने को तैयार ही नहीं

    बता दें कि वर्षा के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया, पानी के कारण दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जहां पर ज्यादा जलभराव था वहां पर वाहनों के इंजनों में पानी भर जाने के वह कारण बंद हो गए। शहर में होने वाली जल भराव की समस्या को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारी लोगों की इस मामले में शिकायत सुनने को तैयार ही नहीं है। 

    वहीं, वर्षा के बाद चरण सिंह चौक से लेकर अग्रसेन चौक और न्यू अनाज मंडी से लेकर फ्रेंडस कॉलोनी सड़क मार्ग पूरी तरह पानी से लबालब भर गया, इसी प्रकार नगर परिषद कार्यालय, सब्जी मंडी और कच्चा तलाब सड़क मार्ग पर वर्षा का पानी जमा हो गया। रास्ते जगह जगह बने गहरे गड्ढे और उनमें में भरे पानी से निकलने में लोगों को डर लग रहा। 

    दुकानदार मोहन लाल, कपिल, उमेश, राजू, प्रवीण कुमार, नरेश आदि का कहना था कि यहां मामूली वर्षा होने पर जगह-जगह जलभराव हो जाता है। दुकानदारों की समस्या उस समय और अधिक बढ़ जाती है जब इस पानी से बड़े वाहन निकलना शुरू होते हैं और उनकी हिलोरों एक पानी दुकान के अंदर तक भर जाता है। 

    उन्होंने बताया कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कें घंटों तक गंदे पानी में डूब रहती हैं, जिसके कारण राहगीरों और दुकानदारों को दूसरे रास्तों से निकलने को मजबूर होना पड़ता है। इससे दुकानदारी भी प्रभावित होती है। दुकानदार जब इस मामले की शिकायत जन स्वास्थ्य एवं नगर परिषद के अधिकारियों से करते हैं तो उन्हें संतुष्टिपूर्वक कोई जवाब नहीं दिया जाता। 

    जलभराव की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी  

    वर्षा होते ही हसनपुर चौक सर्विस रोड, गोडोता रोड, पावर हाउस, पुरानी अनाज मंडी, राजीव गांधी चौक के सामने, खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के सामने, नंगला रोड, गढिया मोहल्ला, ताली मंडी, राजकीय कन्या विद्यालय, फ्रेंड्स कॉलोनी, सब्जी मंडी, वाटर वर्कस सड़क मार्ग, अग्रसेन चौक के निकट का सड़क मार्ग पूरी तरह लवालब हो गया। 

    अग्रसेन चौक की निकट पानी निकासी की समुचित निकासी न होने पर गंदा पानी दुकानों में प्रवेश कर गया दुकानदारों की मुसीबत उस समय और अधिक बढ़ गई जब पानी से बड़े वाहन निकलने शुरू हुए, पानी की हिलोरों से पानी अंदर तक पहुंचना शुरू हो गया। जिसके कारण दुकानदारों का सामान भीग गया। 

    यह भी पढ़ें- जरूरी खबर: पलवल की 40 कॉलोनियों में होगी बिजली कटौती; जानिए कब तक झेलनी पड़ेगी परेशानी

    शहर में जगह-जगह हो रहे जलभराव से बचने के लिए राहगीरों ने दूसरे रास्तों से निकलना शुरु भी किया, लेकिन वहां पर भी रास्ते पानी भरा हुआ था, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

    स्थानीय लोगों ने बताया कि विभागीय अधिकारी शहर की सबसे बड़ी इस जटिल जलभराव की समस्या को समस्या ही नहीं समझते हैं जबकि जलभराव के कारण लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके हैं।