KMP Expressway पर दर्दनाक हादसा, अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत; हर तरफ मचा कोहराम
पलवल में केएमपी एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। राजस्थान में बाबा मोहनराम के दर्शन के लिए जा रहे बाइक सवार दंपति की मौत। एक अन्य हादसे में होडल में व्यक्ति की मौत। तीसरे मामले में घायल व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू की। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, पलवल। हरियाणा के पलवल में सदर थान अंतर्गत केएमपी एक्सप्रेस पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से राजस्थान में बाबा मोहनराम के दर्शन के लिए जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की भी मौत हो गई।
पहले मामले में सीहा गांव के रहने वाले निखिल ने बताया कि उसके पिता बिजेंद्र गेस्ट टीचर थे। बृहस्पतिवार को उसके पिता बिजेंद्र और माता रेखा केएमपी एक्सप्रेस होते हुए बाइक से राजस्थान के मिलकपुर में बाबा मोहनराम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे।
राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह भी अपने अंकल के साथ बाइक से पीछे-पीछे आ रहा था। रास्ते में केएमपी एक्सप्रेस वे स्थित टोल प्लाजा के करीब सोहना की तरफ से तेज रफ्तार कार अपनी लेन से डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में आ कूदी। उक्त कार ने उनके पिता की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता बिजेंद्र और माता रेखा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान उसके पिता और माता ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद दोनों के शव को जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी लाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम हुआ। जानकारी के अनुसार इस हादसे में कार सवार लोग भी घायल हुए हैं। जांच अधिकारी महेश कुमार के अनुसार, कार सवार घायलों का अभी पता नहीं चला पाया है। पुलिस कार की सवारियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने निखिल की शिकायत पर कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं, दूसरे मामले में होडल के पैंगलतू के रहने वाले हरेंद्र ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को उसके 70 वर्षीय पिता राजेंद्र गांव के समीप ही किसी कार्य से गए थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालाक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे में लगी चोटों के कारण उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जांच अधिकारी नसीब खान के अनुसार, मामले में मृतक के पुत्र की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Hindon Air Force स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा, बुझे दो घरों के चिराग; परिवार में मचा कोहराम
तीसरे मामले में गो रक्षा दल के सदस्य हरेंद्र ने बताया कि वह बावरी मोड़ पर मौजूद था। कोसीकला की तरफ से एक्सीडेंट की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा। वहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। हरेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल को एंबुलेंस से होडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला नागरिक अस्पताल पलवल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में घायल व्यक्ति की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।