Hindon Air Force स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा, बुझे दो घरों के चिराग; परिवार में मचा कोहराम
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में चार युवक घायल हो गए। वहीं आनन-फानन में चारों को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है। आगे विस्तार से जानिए आखिर यह घटना कैसे हुई थी।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में हिंडन के एयरफोर्स स्टेशन के पास कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री के गोदाम में काम करके देर रात करीब 3:00 बजे घर लौट रहे कामगारों की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में दो कामगारों की में मौत हो गई। दो कामगार अभी घायल है, जिनका जिला एमएमजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एयरफोर्स स्टेशन के पास हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, पसौंडा निवासी करण, आनंद, अमर व राहुल करहेड़ा की कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री के गोदाम में काम करने गए थे। ड्यूटी पूरी करने के बाद वह अपने घर पसौंडा लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक भी पसौंडा की ओर जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार व ट्रक एयरफोर्स स्टेशन के पास पहुंचे, तभी ट्रक मोहननगर की तरफ मोड़ गया और बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस दौरान हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Delhi Accident: बेकाबू कार ने बाइक सवार को पहले मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा; तड़प-तड़प कर गई जान
वहीं, पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के लिए जिला एमएमजी अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान करण व आनंद की मृत्यु हो गई। अमर व राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक व चालक को कब्जे में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।