Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: बेकाबू कार ने बाइक सवार को पहले मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा; तड़प-तड़प कर गई जान

    बुधवार की रात दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बख्तावरपुर-हिरणकी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटती ले गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित कार चालक घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार जब्त कर ली है।

    By shamse alam Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi News: घटनास्थल पर ही मंजीत की हो गई मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंपा। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित बख्तावरपुर-हिरणकी रोड पर बुधवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। फिर बाइक सवार को करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित कार चालक घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार जब्त कर ली। बाद में पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान पल्ला निवासी सुरेश के रूप में हुई है। जोरदार टक्कर होने से बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

    जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय मंजीत अपने माता-पिता, पत्नी, छह वर्षीय बेटी और तीन भाईयों के साथ हिरणकी गांव में रहते थे। नरेला के भोरगढ़ स्थित एक फैक्ट्री में ठेकेदार थे। पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार की रात मंजीत भोरगढ़ स्थित फैक्ट्री से काम खत्म कर घर लौट रहा थे।

    जैसे ही वह बख्तावपुर- हिरणकी रोड कुशक गांव के पास पहुंचे, तभी बुराड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार स्पीड ब्रेकर पार करते ही मंजीत के बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मंजीत बोनट के नीचे फंस गया।

    100 मीटर तक मंजीत घसीटता चला गया। लोगों के विरोध के बाद चालक कार से निकल कर फरार हो गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मंजीत को अस्पताल लेकर गई, जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    दिन में नहीं था ब्रेकर, रात तक बन गया आधा-अधूरा ब्रेकर

    मृतक के भाई के कहा कि इस रोड पर जहां हादसा हुआ है, वहां दिन में कोई स्पीड ब्रेकर नहीं था। रात में सड़क के आधे हिस्से में स्पीड ब्रेकर बना मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बताया कि उनके भाई की मौत का कारण चालक की लापरवाही के साथ-साथ स्पीड ब्रेकर भी है।

    स्पीड ब्रेकर से पहले निर्धारित दूरी पर न तो स्पीड ब्रेकर को लेकर कोई सूचना बोर्ड लगा है और नहीं स्पीड ब्रेकर के आसपास कोई निशान ही लगाए गए। जिससे की यह पता चल सके कि यहां कोई स्पीड ब्रेकर भी बना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें यह पता नहीं है कि यहां स्पीड ब्रेकर पीडब्ल्यूडी ने बनाई है या फिर किसी और ने। पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है।

    परिवार में छाया मातम का माहौल

    इस हादसे के बाद से ही पीड़ित परिवार में मातम का माहौल है। मृतक मंजीत की पत्नी और उनकी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पत्नी बेसुध है, होश भी आता है, तो बस यही कहती है, मंजीत अभी काम से घर क्यों नहीं लौटे।

    पिता के खोने के गम में छह वर्षीय बेटी के आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही, सभी शव से लिपट कर रोने लगे। वहीं, माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

    भाइयों ने कहा पिता सामान थे भाई

    इस हादसे के बाद से ही तीनों छोटे भाइयों में गम का माहौल है। भाईयों ने कहा कि मंजीत हम सभी भाईयों में सबसे बड़े थे। पूरे घर की जिम्मेदारी उनपर थी। वह फैक्ट्री में ठेकेदार होने के साथ ही बाउंसर भी थे।

    कई बार वह फैक्ट्री से लौटने के बाद बाउंसर के तौर पर भी काम करते थे। परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था। पूरा परिवार खुशहाली के साथ एक साथ रहता था। अब भाई के जाने के बाद पूरा परिवार टूट चुका है।